यूपी: 14 IPS के हुए ट्रांसफर, अतुल शर्मा को चित्रकूट एसपी तो हेमंत कुटियाल मुरादाबाद के SSP बने…देखें लिस्‍ट

ख़बर शेयर करें -

लखनऊ : गुरुवार की देर रात उत्तर प्रदेश सरकार ने नौ जिलों के पुलिस कप्‍तान समेत 14 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए. बलरामपुर के एसपी हेमंत कुटियाल को एसएसपी बनाकर मुरादाबाद भेजा गया है.

मुरादाबाद के एसएसपी बबलू कुमार, कुशीनगर के एसपी सचीन्‍द्र पटेल को वेटिंग लिस्‍ट में रखा गया है. आईपीएस प्रदीप गुप्‍ता को कानपुर नगर पीएसी भेजा गया है. आईपीएस अंकित मित्‍तल को पीएसी बरेली भेजा गया है. हाथरस के एसपी विनीत जायसवाल को अमरोहा और पुलिस मुख्‍यालय से सम्‍बद्ध रहे अशोक कुमार को रामपुर का नया एसपी बनाया गया है. विनीत जायसवाल अमरोहा में पूनम का स्‍थान लेंगे जिन्‍हें फिलहाल वेटिंग लिस्‍ट में रखा गया है. कौस्‍तुभ को संतकबीरनगर एसपी की पोस्‍ट से महराजगंज एसपी के पद पर भेजा गया है.वहीँ विकास कुमार वैद्य को हाथरस, अतुल शर्मा को चित्रकूट का एसपी बनाकर भेजा गया है.

ALSO READ:  घाट रोड व्यापार सभा की ओर से नवनिर्वाचित मेयर शंभू पासवान का ढोल नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत

इसके साथ ही राजेश सक्‍सेना बलरामपुर के नए एसपी होंगे. सोनम कुमार को संतकबीरनगर, धवल जायसवाल को कुशीनगर का एसपी बनाया गया है.

Related Articles

हिन्दी English