यूपी : फुटबॉल सिर्फ एक खेल नहीं बल्कि मैदान पर पसीने से लिखी गई एक भावना है : चन्दन नारायन सिंह

- सेवन साइड फुटबॉल में एसटेक सुल्तानपुर बना विजेता
दीपांकुश चित्रांश क़ी रिपोर्ट…खबर उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से है जहाँ जिले के पंत स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित स्वर्गीय विजय निषाद स्मारक सेवन साइड फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया,आयोजक सुनील पाल की अगुआई में इस प्रतियोगिता में कुल आठ टीमों ने हिस्सा लिया l प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि चंदन नारायण सिंह भाजयुमो अध्यक्ष ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया,मैच में पहला सेमीफाइनल पुलिस लाइन और एसटेक सुल्तानपुर के बीच हुआ जिसमें एसटेक सुल्तानपुर ने 4-0 से जीत दर्ज की वहीं दूसरा सेमीफाइनल भुलियापुर और मॉर्निंग स्टार सुल्तानपुर के बीच खेला गया जिसमें भुलियापुर ने 3-0 से जीत दर्ज की l फाइनल मुकाबला एसटेक सुल्तानपुर और भुलियापुर के बीच खेला गया जिसमें एसटेक सुल्तानपुर ने 3-1 से जीत दर्ज की, निर्णायक स्टेडियम कोच आशुतोष गुप्ता बुद्ध प्रकाश नवनीत गौतम रहे,समापन के अवसर पर मौजूद अतिथि डॉ अब्दुल हमीद तारिक वसीम खेल प्रवक्ता राजेश कन्नौजिया मुनेंद्र मिश्रा ने मौजूद रहकर खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।




