अंडर-19 क्रिकेटर ‘इम्तियाज अली’ निकला शातिर लुटेरा, गिरफ्तार



मेरठ: अंडर-19 क्रिकेटर ‘इम्तियाज अली’ निकला शातिर लुटेरा. हुआ गिरफ्तार. पुलिस के मुताबिक, राहगीरों को बहन से छेड़छाड़ का झांसा देकर करता था शिकार.पुलिसिया कार्रवाई का डर दिखाकर लूट कर हो जाता था गायब.अब तक दर्जनों से ज्यादा वारदात को दे चुका है अंजाम.साल 2014 में अंडर-19 कानपुर क्रिकेट टीम में हुआ था. चयन.चोटिल होने के बाद मैदान से बाहर हुआ तो अपराध की राह पकड़ी.घर की माडी हालत बिगड़ने पर शुरु की लूटपाट की वारदातें.प्रधानी का चुनाव भी लड़ चुका है यह पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी.टीपी नगर पुलिस ने धर दबोचकर भेजा जेल.क्षेत्र में राहगीर से छेड़छाड़ का भय दिखाकर की थी लूट.