UKD बुधवार को नटराज फ्लाईओवर से त्रिवेणी घाट तक प्रतिज्ञा रैली निकालकर गंगा किनारे लेगी संकल्प


- यात्रा को नाम दिया गया है प्रतिज्ञा रैली, स्वर्गीय त्रिवेन्द्र सिंह पंवार के सपनों को पूरा करना उद्देश्य
- UKD बुधवार को ऋषिकेश में घटना स्थल नटराज चौक से त्रिवेणी घाट तक पद यात्रा तत्पश्चात गंगा में संकल्प लेगी
- उक्रांद के कई बरिष्ठ नेता और कार्यकर्त्ता पहुचेंगे यात्रा में, २० नवंबर को सडक दुर्घटना में निधन हो गया था पंवार का
ऋषिकेश :UKD बुधवार को नटराज फ्लाईओवर से त्रिवेणी घाट तक पद यात्रानिकाल लेगी गंगा किनारे संकल्प. UKD नेता सनी भट्ट ने जानकारी देते हुए बतया, हमारे पहाड़ और पहाड़ वासियों के लिए बुलंद आवाज उठाने वाले स्वर्गीय त्रिवेंद्र सिंह पवार के अधूरे सपनों को दिशा देने के लिए एक “प्रतिज्ञा रैली” निकलेगी. घटनास्थल नटराज चौक के समीप से केंद्रीय उपाध्यक्ष जयप्रकाश उपाध्याय, केंद्रीय संगठन मंत्री विपिन रावत, युवा नेता सनी भट्ट, जितेंद्र आदि कई कार्यकर्ता मुंडन करवाकर त्रिवेणी घाट तक पदयात्रा करेंगे. तत्पश्चात त्रिवेणी घाट पर गंगाजल हाथ में लेकर में स्वर्गीय त्रिवेंद्र सिंह पवार के सपनों को साकार करने के लिए संकल्प लेंगे l