UKD ने भी मंगलवार को प्रचार के अन्तिम दिन झोंकी अपनी ताकत


ऋषिकेश : नगर निगम चुनाव में मंगलवार को {UKD) उक्रांद ने भी झोंकी अपनी ताकत. केंद्रीय उपाध्यक्ष मोहन सिंह असवाल के मुताबिक़, सुबह से उत्तराखंड क्रांति दल के सभी निष्ठावान पदाधिकारी, कार्यकर्ता बंधु बहनों चुनाव प्रचार के आखिरी दिन 21जनवरी 2025 को अमित ग्राम अमित स्मारक के पास सुबह 10:30 बजे एकत्रित हुए. उसके बाद वहां से पूरे शहर में एक रैली निकाली. मोटर वाहन, मोटरसाइकिल स्कूटर, कार सभी साउंड सिस्टम की गाड़ियां और अपने निजी दो पहिया वाहन भी रैली में थे. UKD मेयर प्रत्याशी सेवानिवृत इंजीनियर महेंद्र सिंह ने भी इस दौरान संबोधित किया. लोगों से अपील की अधिक से अधिक वोट करें. उक्रांद को मजबूत करें और जितायें.

=
