UK : रायपुर में आबकारी की टीम ने कार का पीछा कर पकड़ा शराब का जखीरा, चंडीगढ़ से तस्करी कर रहा था तस्कर, गिरफ्तार

- चंडीगढ़ नंबर की कार जब्त,मोहाली निवासी सुरेश कुमार गिरफ्तार
- शराब की कीमत एक लाख रुपये, चंडीगढ़ से लायी जा रही थी शराब:प्रेरणा बिष्ट
रायपुर : अवैध शराब तस्करी की रोकथाम हेतु आबकारी विभाग की टीम ऋषिकेश एवं जनपदीय प्रवर्तन दल देहरादून की संयुक्त टीम के द्वारा आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट के नेतृत्व में शुक्रवार को यानी दिनांक 23.01.2026 को तड़के सुबह रायपुर क्षेत्र में मुखबिर खास की सूचना पर सिल्ला मोटर मार्ग सरखेत के पास चंडीगढ़ राज्य से अवैध शराब परिवहन / तस्करी करते एक स्विफ्ट डिजायर कार संख्या CH01BM 2080 से 09 पेटियों के अंदर कुल 108 बोतल Royel stag whisky एवं Imperial blue whisky अंग्रेजी शराब बरामद हुई सभी बोतलों पर फॉर सेल इन चंडीगढ़ ओनली अंकित पाया गया मौके पर वाहन चालक/ अभियुक्त सुरेश कुमार पुत्र रामस्वरूप निवासी रणजीत नगर खरड मोहाली पंजाब को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम की धारा 63/72 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया अभियुक्त चंडीगढ़ से अवैध शराब परिवहन कर उत्तराखंड राज्य में अवैध रूप से बिक्री हेतु ला रहा था अवैध शराब तस्करी से राज्य सरकार को राजस्व हानि के साथ साथ इसके सेवन से जान माल की हानि होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है आबकारी विभाग की अपील है कि अवैध शराब बिक्री की सूचना विभाग को दें. आबकारी टीम में आबकारी निरीक्षक के साथ आशीष प्रकाश उप आबकारी निरीक्षक, अर्जुनसिंह, राकेश सिंह, हेमंत सिंह गोविंद सिंह हेड कांस्टेबल एवं अंकित कुमार, आशीष चौहान आबकारी कांस्टेबल उपस्थित रहे।



