UK: अल्मोड़ा में बस हादसा, ७ की मौत १२ घायल

- मंगलवार को भिकियासैण क्षेत्र में अनियंत्रित होकर खाई में गिरी बस, घायलों को पुलिस टीम ने स्थानीय लोगों के मदद से किया रेस्क्यू
- 2 गम्भीर घायलों को एयर लिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश भेजा गया
अल्मोड़ा: मंगलवार को यानी दिनांक 30.12.2025 को समय प्रातः 08.23 बजे राजस्व क्षेत्र सिरकोन बैण्ड के पास भिकियासैण से लगभग 8 Km विनायक- द्वाराहाट रोड पर एक बस के नीचे खाई में गिरने की सूचना थाना भतरौजखान को मिली। उक्त सूचना को थानाध्यक्ष भतरौजखान अवनीश कुमार द्वारा उच्चाधिकारियों को अवगत कराकर त्वरित कार्यवाही करते हुए मय पुलिस बल के स्ट्रेचर, रस्सा आदि आवश्यक उपकरण लेकर मौके पर पहुंचे।
घटना की गम्भीरता को देखते हुए देवेन्द्र पींचा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक व सीओ रानीखेत, कोतवाली रानीखेत, द्वाराहाट, चौखुटिया, देघाट व थाना सल्ट के SHO/SO को पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए स्वयं भी घटनास्थल के लिए रवाना हुए।घटनास्थल पर अपर पुलिस अधीक्षक हरबन्स सिंह व सीओ रानीखेत विमल प्रसाद द्वारा रेस्क्यू टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। वाहन संख्या UK07 PA 4025 केमू बस द्वाराहाट से रामनगर की ओर जा रही थी जो अनियंत्रित होकर 50 मीटर खाई में गिरने से दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी, जिसमें चालक सहित कुल 19 लोग सवार थे। घायलों को रेस्क्यू कर तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिकियासैण भिजवाया गया। साथ ही शवों को निकाल कर पंचायातनामा की कार्यवाही की जा रही है। जबकि 02 गम्भीर घायलों को एयर लिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश भेजा जा रहा है।
एसएसपी अल्मोड़ा ने CHC भिकियासैण में जाकर उपचाराधीन घायलों का हाल जाना और सम्बन्धितों आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
1. नन्दा बल्लभ उम्र 50 वर्ष पुत्र सदानन्द निवासी नौबाडा
2. राकेश कुमार उम्र 55 वर्ष पुत्र महावीर प्रसाद निवासी द्वाराहाट
3. नन्दी देवी उम्र 40 वर्ष पत्नी देवेन्द्र सिंह निवासी नौबाडा
4. हंसी सती उम्र 36 वर्ष पत्नी रमेश चन्द्र निवासी सिंगोली
5. मोहित सती उम्र 16 वर्ष निवासी नौघर
6. बुद्धिबल्लभ भगत उम्र 58 वर्ष निवासी अमोली
7. हरीश चन्द्र उम्र 62 वर्ष निवासी पाली
8. भूपेन्द्र सिंह अधिकारी उम्र 64 वर्ष निवासी जमोली
9. जितेन्द्र रेखाड़ी उम्र 37 वर्ष निवासी विनायक
10. नवीन चन्द्र उम्र 55 वर्ष पुत्र दुर्गादत्त तिवारी (चालक)
11. हिमांशु पालीवाल उम्र 17 वर्ष पुत्र महेश चन्द्र पालीवाल
12. प्रकाश चन्द्र उम्र 43 वर्ष पुत्र रामदत्त निवासी चरौटी स्याल्दे
1. गोविन्द बल्लभ उम्र 80 वर्ष पुत्र कुलमणी मठपाल निवासी जमोली
2. पार्वती देवी उम्र 75 वर्ष पत्नी गोविन्द बल्लभ निवासी जमोली
3. सूबेदार नन्दन सिंह उम्र 65 वर्ष पुत्र भूपाल सिंह अधिकारी निवासी जमोली
4. गोविन्दी देवी उम्र 58 वर्ष पत्नी हरी सिंह निवासी घुघुती द्वाराहाट
5. तारा देवी उम्र 50 वर्ष पत्नी महेश चन्द्र निवासी बाली
6. गणेश उम्र 25 वर्ष
7. उमेश उम्र 25 वर्ष








