DJ बजाने को लेकर दो गुट भिड़े, तोड़फोड़, 5 घायल 10 हिरासत में, PAC तैनात


सहारनपुर/ बेहट : (खुर्शीद आलम) सिद्धपीठ मां शाकंभरी देवी दर्शनों को जा रहीं पदयात्रा में डीजे पर गाना बजाने को लेकर श्रद्घालुओं के दो गुटों में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों गुटों में लाठी-डंडे व लात-घूंसे चल पड़े। इसके साथ ही एक गुट ने डीजे वाहन में भी जमकर तोडफोड कर दी। झगडें में पांच श्रद्घालु घायल हो गए। झगडें की सूचना मिलते ही कोतवाल सतेन्द्र प्रकाश सिंह पीएसी बल के साथ मौके पर पहुंचें ओर बल प्रयोग कर भीड़ को तितर-बितर कर दोनों गुटों के दस लोगों को हिरासत में ले लिया तथा सुरक्षा की दृष्टि से मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया हैं. उसके बाद हिरासत में लिए गए 10 श्रधालुओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए शांतिभंग की धाराओं में चालान कर दिया हैं। फिलहाल स्थित सामान्य और अंडर कण्ट्रोल है.
सोमवार को बेहट कोतवाली क्षेत्र के ग्राम फतेहपुर कलां बस स्टैंड के मां शाकंभरी के दर्शनों को जा रही पदयात्रियों के दो गुटों में डीजे पर गाना बजाने को लेकर विवाद हो गया। विवाद के दौरान एक पक्ष ने आरोप लगाया कि दूसरे पक्ष ने उनके वाहन पर लगे बाबा साहब के झंडें उतारने को कहा जिसका विरोध करने पर कहा-सुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ा कि दोनो पक्षों के बीच जमकर लाठी डंडे और लात घुस्से चले। दूसरे पक्ष का आरोप है कि प्रथम पक्ष डीजे पर गाने बजाने को लेकर जिद कर रहे थे जिसका उन्होंने विरोध किया तो वह मारपीट पर उतारू हो गए और डीजे व डीसीएम में भी तोड़फोड़ कर दी । विवाद के दौरान शाकुम्भरी रोड पर जाम और हड़कंप की स्थिति उत्पन्न हो गई। सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर सत्येंद्र प्रकाश सिंह पीएससी के साथ मौके पर पहुंचे और बल प्रयोग कर भीड़ को हटाकर रास्ता खुलवाया। पुलिस ने मौके से दोनो पक्षों के 10 लोगो को हिरासत में ले लिया। सुरक्षा की दृष्टि में मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया। इंस्पेक्टर सत्येंद्र प्रकाश सिंह ने बताया कि प्रदीप पुत्र मंगलूराम व सोनू पुत्र कृष्णपाल, अंकुर पुत्र सोहनसिंह, टिंकु पुत्र मुकेश, निवासी मौ० दयानन्द नगर जनपद शामली, राहुल पुत्र बीरसैन नि० ग्राम खेडी जनपद शामली, रोहित पुत्र तेजपाल निवासी मौ० पट्टीअहिरान थाना खेखडा जनपद बागपत तथा दूसरे पक्ष के राहुल पुत्र लक्ष्मीचन्द निवासी ग्राम नन्दी फिरोजपुर थाना देहात कोतवाली देहात, सचिन पुत्र प्रितम, बोबी पुत्र समेरचन्द, आदेश पुत्र राजपाल, सुमित पुत्र सुन्दरलाल सभी निवासीगण गांव मौ०पुर बहलोलपुर थाना रामपुर मनिहारन जनपद सहारनपुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई कर दी है। झगडे के संबंध में पुलिस अधीक्षक देहात सागर जैन ने बताया कि श्रद्धालुओं के दो गुटों मे गाना बजाने को लेकर विवाद हुआ था दोनों गुटों के दस लोगों को हिरासत में लेकर शांतिभंग की धाराओं में चालान कर दिया हैं।