गुमानीवाला में नीरजा देवभूमि चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा जिव्या न्यूरोथेरेपी हेल्थकेयर सेंटर के साथ दो दिवसीय मेडिकल कैंप आयोजित
ऋषिकेश :गुमानीवाला में नीरजा देवभूमि चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा जिव्या न्यूरोथेरेपी हेल्थकेयर सेंटर के साथ दो दिवसीय मेडिकल कैंप आयोजित किया गया. इस दौरान सैकड़ों मरीजों ने लाभ लिया. इस अवसर ट्रस्ट की अध्यक्ष नीरजा गोयल ने कहा, जिव्या न्यूरोथेरेपी हेल्थकेयर सेंटर गुमानीवाला के शुभ मुहूर्त में मुख्य अतिथि सम्मिलित होने का अवसर प्राप्त हुआ. नीरजा देवभूमि चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा जिव्या न्यूरोथेरेपी हेल्थकेयर सेंटर में दो दिवसीय कैंप का आयोजन किया गया. जिसमें सैकड़ों मरीजों ने लाभ लिया. डॉoदेव आहूजा द्वारा मरीज कई वर्षों से न्यूरोथेरेपी का लाभ ले रहे हैं,, कुछ समय पहले भी डॉक्टर देव आहूजा के साथ मिलकर ट्रस्ट ने कैंप का आयोजन किया था.. उसमें सैकड़ो मरीज ने लाभ लिया मेरी छोटी बहन एवं मैं सेंटर के संस्थापक डॉo मनीष एवं डॉo देव आहूजा का धन्यवाद करते हैं. उन्होंने हमारे ट्रस्ट के साथ कैंप लगाया. आगे भी ट्रस्ट डॉo देव आहूजा के साथ इस तरह के कैंपों का आयोजन कर्ता रहेगा. हम सेंटर के संस्थापक डॉo मनीष डॉoदेव आहूजा एवं उनकी पूरी टीम के लिए मां गंगा मैया से उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं.