(चार धाम यात्रा) ऋषिकेश में स्थानीय डीलक्स टैक्सी मैक्सी ओनर्स एसोसिएशन ऑफलाइन पंजीकरण बंद होने से परेशान, CM के नाम भेजा ज्ञापन, विरोध में कार्यालय भी बंद किये 

ऑफलाइन पंजीकरण बंद होने से परिवहन व्यवसाई परेशान,काम धंधा चौपट खड़े हैं वाहन

ख़बर शेयर करें -
  • नहीं जा पा रहे हैं चार धाम के लिए ऋषिकेश के  परिवहन व्यवसाइयों के  वाहन…ऑफ लाइन पंजीकरण खोलने की मांग 
  • ऑफलाइन पंजीकरण ऋषिकेश से शुरू होने पर यात्री जाता था चारधाम यात्रा पर वाहन किराए पर लेकर 
  • ओवर क्राउड होने की वजह से बंद है ऑफ लाइन, परिवहन व्यवसाई प्रभावित, सरकार से लगाईं गुहार 
ऋषिकेश :(मनोज रौतेला) ISBT के सामने   शुक्रवार को ऋषिकेश डीलक्स टैक्सी मैक्सी ओनर्स एसोसिएशन के बैनर के तले विरोध प्रदर्शन किया गया. मामला था,  चार धाम यात्रा के दौरान ऑफ लाइन पंजीकरण बंद होने से परेशान हैं परिवहन व्यवसाई.  ऋषिकेश डीलक्स टैक्सी मैक्सी ओनर्स एसोसिएशन द्वारा तहसील में  मुख्यमंत्री   पुष्कर सिंह धामी  को ज्ञापन तहसीलदार  सुशीला  कोठियाल  के माध्यम से भिजवाया गया.  जिसमें कहा गया है,  चार धाम यात्रा में ऑफलाइन पंजीकरण बंद होने की वजह से  परिवहन व्यवसाइयों  के आगे रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया है.  इस  वजह से हमारे  सभी वाहन  खड़े हैं. इसलिए  मुख्यमंत्री  से आग्रह किया गया है कि जल्द से जल्द ऑफलाइन पंजीकरण खोला जाए एवं पंजीकरण के मानकों  में बदलाव किया जाए.साथ ही यह भी कहा गया,  हमारे यहां हो रही डग्गामारी को भी रोका जाए. बाहर के वाहन डग्गामारी करते हैं. इस दौरान,   विरोध में परिवहन व्यवसाइयों ने र्कायालय  भी बंद/शटर डाउन किये. ज्ञापन देने वालों में अध्यक्ष हेमंत डंग,  कार्यकारी अध्यक्ष अर्पित राजपूत, उपाध्यक्ष अमित सक्सेना, सोमेंद्र बसु, अतुल त्यागी, मोहनलाल, संदीप मनवाल,अंकित राजपूत, निवास शर्मा, वरुण शर्मा आदि मौजूद लोग थे.

Related Articles

हिन्दी English