मृतकों का आंकडा और बढ़ने की सम्भावना जताई जा रही है
तीन रेलवे कर्मचारी नहीं रहे, जिसमें दो लोको पायलट और माल गाडी का गार्ड है
दार्जिलिंग : पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग के बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है. कंचनजंगा एप्रेस से मालगाड़ी की टक्कर हो गयी है. हादसा जलपाईगुड़ी के पास हुआ है. कंचनजंगा एक्सप्रेस सियालदह जा रही थी. टक्कर के कारण कंचनजंगा ट्रेन की कई बोगियां पटरी से उतर गई हैं. इस हादसे में 5 लोगों की मौत की पुष्टि हो गई है और 25 लोग घायल हो गए हैं. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक्स पर इस हादसे के बारे में बात करते हुए अपनी पोस्ट में लिखा, “दार्जिलिंग जिले के फांसीदेवा इलाके में एक दुखद रेल दुर्घटना के बारे में जानकर मैं स्तब्ध हूं. विस्तृत जानकारी का इंतज़ार है, बताया जा रहा है कि कंचनजंगा एक्सप्रेस एक मालगाड़ी से टकरा गई है. बचाव और चिकित्सा सहायता के लिए डीएम, एसपी, डॉक्टर, एम्बुलेंस और आपदा दल घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. हमने युद्धस्तर पर कार्रवाई शुरू कर दी है.” रेलवे बोर्ड की अध्यक्ष एवं CEO जया वर्मा सिन्हा ने कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटना पर कहा, “मालगाड़ी के चालक और सहायक चालक तथा कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन के गार्ड की इस दुर्घटना में मृत्यु हो गई है।”