हम आपके साथ मिलकर एक समृद्ध और साफ-सुथरी ऋषिकेश नगर निगम बनाएंगे- दीपक जाटव

ख़बर शेयर करें -
  • ऋषिकेश नगर निगम चुनाव: कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी दीपक प्रताप जाटव का वार्ड नंबर 13 बाल्मीकि में जनसंपर्क अभियान

ऋषिकेश: आगामी ऋषिकेश नगर निगम चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी के अधिकृत मेयर प्रत्याशी दीपक प्रताप जाटव ने आज नगर निगम के वार्ड नंबर 13 में जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने क्षेत्रवासियों से आगामी नगर निकाय चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की।दीपक प्रताप जाटव ने अपने संवाद में कहा, “हमारा उद्देश्य केवल शहर के विकास को गति देना नहीं, बल्कि यहां के हर नागरिक को बेहतर सुविधा और बुनियादी ढांचे की उपलब्धता सुनिश्चित करना है। कांग्रेस पार्टी इस बार चुनाव में अपने वादों को पूरा करने का संकल्प लेकर मैदान में उतरी है। हम आपके साथ मिलकर एक समृद्ध और साफ-सुथरी नगर निगम बनाएंगे।”

ALSO READ:  नगर निगम ऋषिकेश के कांग्रेस अधिकृत मेयर प्रत्याशी दीपक प्रताप जाटव ने वार्ड संख्या 37 में किया डोर टू डोर जनसंपर्क

जनसंपर्क अभियान के दौरान कांग्रेस पार्टी की ओर से वार्ड नंबर 13 की पार्षद प्रत्याशी मेघना जाटव और पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष दीप शर्मा भी उपस्थित रहे। मेघना जाटव ने कहा, “हमारी प्राथमिकता हमेशा से ही क्षेत्र के लोगों के मुद्दों को उठाना और उन्हें समाधान दिलवाना रही है। हम कांग्रेस के सिद्धांतों के अनुसार कार्य करेंगे और क्षेत्रवासियों के विश्वास को कभी टूटने नहीं देंगे। इस अवसर पर क्षेत्रवासियों ने दीपक प्रताप जाटव और उनकी टीम का स्वागत किया और कांग्रेस पार्टी के पक्ष में वोट देने का वचन दिया।कांग्रेस पार्टी का यह जनसंपर्क अभियान आगामी दिनों में अन्य क्षेत्रों में भी जारी रहेगा, ताकि नगर निगम चुनाव में पार्टी को स्पष्ट बहुमत मिल सके।

Related Articles

हिन्दी English