“घोड़े” पर सवार हो कर पहुंची विधानसभा ये विधायक…महिला दिवस पर आज, देखिये वीडियो

Ad
ख़बर शेयर करें -

रांची : आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस है… इस अवसर पर झारखण्ड विधानसभा की महिला कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद घोड़े की सवारी करते हुए विधानसभा पहुंची.

वीडियो में देखिये घोड़े में सवार विधायक और प्रतिक्रिया—–

विधायक अम्बा प्रसाद ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि घोड़े की सवारी उनकी फेवरेट सवारी है…घोड़े की सवारी निडरता का प्रतीक है…शक्ति का प्रतीक है… और इसलिए मैं आज देश दुनिया की तमाम महिलाओं को ये मैसेज देना चाहती हूं कि वह अपने आप को सशक्त बनाए.  देश के तमाम पैरंट से भी अपील की है जो बेटी को कमजोर समझते हैं वो बेटियों को मजबूत बनाएं…उनको संवारने का काम करें. ताकि देश और दुनिया के विकास में महिलाओं की भागीदारी मजबूती से सुनिश्चित होनी चाहिए. आपको बता दें, अंबा प्रसाद बड़कागांव से कांग्रेस की विधायक हैं.

ALSO READ:  ऋषिकेश विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने श्यामपुर क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर चल रहे नाले के निर्माण कार्य एवं सड़क सुधार कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया

हालांकि उन्हें झारखंड विधानसभा परिसर में प्रवेश करने से रोक दिया गया. जिसके बाद अंबा प्रसाद को घोड़ा बाहर ही छोड़ कर जाना पड़ा. हालाँकि इससे पहले भी वे घोड़े पर सवार हो कर विधानसभा पहुंची हैं.

ALSO READ:  भारत सरकार द्वारा "राज्य खनन तत्परता सूचकांक (State Mining Readiness Index & SMRI) योजना" के अन्तर्गत उत्तराखण्ड राज्य को श्रेणी-सी में देश में दूसरा स्थान प्राप्त, ₹ 100.00 करोड़ की प्रोत्साहन राशि प्राप्त होगी

Related Articles

हिन्दी English