ऋषिकेश में भटक रहे 22 विदेशी यात्रियों को पुलिस ने कुछ इस तरह सहयोग किया…जानें

ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश : मंगलवार को  पुलिस अधीक्षक ग्रामीण/ नोडल अधिकारी चारधाम यात्रा के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश के पर्यवेक्षण में मलेशिया से आये हुए 22 विदेशी नागरिकों का समूह की सहयता की गई। 22 विदेशी नागरिकों का समूह ट्रांजिट कैंप ऋषिकेश आया जिनके द्वारा बताया गया कि हम कल  ऋषिकेश ट्रांसिट कैंप चार धाम यात्रा रजिस्ट्रेशन के लिए आए थे किंतु हमें रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया समझ में नहीं आ रही थी जिसमें ट्रांजिट कैंप स्थित इंस्पेक्टर  शंकर सिंह बिष्ट, सब इंस्पेक्टर   निखिलेश सिंह बिष्ट और उनकी टीम द्वारा हमें भरपूर सहयोग दिया उनके द्वारा किया गया यह सहयोग हम कभी नहीं भूल पाएंगे और अपने देश जाकर बतायेंगे की भारत में उत्तराखंड की पुलिस बहुत अच्छी है उत्तराखण्ड पुलिस ने वासुदेव कुटुम्बकम और अतिथि देवो भवः के शब्दों का हमको सही मतलब समझाया. THANK YOU UTTRAKHAND Police.

Related Articles

हिन्दी English