यूपी : पहलगाम आतंकी हमले का खामियाजा इन आतंकियों को भुगतना ही पड़ेगा,पूरा देश नरेन्द्र मोदी के साथ : बृज भूषण सरण सिंह

Ad
ख़बर शेयर करें -
  •  सुल्तानपुर में पूर्व सांसद बृज भूषण सरण सिंह ने दिया बड़ा बयान
(दीपांकुश चित्रांश ) बड़ी खबर खबर उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से है जहाँ उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के सम्मेलन में आज नगर क्षेत्र स्थित क्षत्रिय भवन में पूर्व सांसद बृज भूषण सरण सिंह पहुंचे,उन्होंने हाफिज सईद के बयान कि अगर भारत पानी बंद करेगा तो हम भारत कि शांसे बंद कर देंगे..इस पर करारा जवाब दिया है उन्होंने कहा कि वो तुच्चा है और ऐसे तुच्चों कि बात भारत नहीं सुनता,ये तुच्चे हैँ इनकी कोई हैशियत नहीं है छुपे छुपे घूम रहे हैँ,आगे उन्होंने कहा और मोदी जी ने जो निर्णय लिया है पूरा देश उनके साथ है,पहलगाम का खामियाजा आतंकियों को भुगतना पड़ेगा,विपक्ष के साथ हुई सर्वदलीय बैठक में विपक्ष ने कहा है आतंकवाद मामले पर मोदी सरकार जो भी निर्णय लेगी हम सब उनके साथ हैँ,पत्रकारों ने पूर्व सांसद से सवाल किया कि कब तक ऐसे ही भारत के नागरिक शहीद होते रहेंगे इसके जवाब में उन्होंने कहा कि इसका जवाब नेहरू जी से माँगना चाहिए वो ऐसा बीज बोकर गए हैँ जो अभी तक फल दें रहा है, इस सवाल कि जिम्मेदारी भारतीय जनता पार्टी की नहीं है, धारा 370 भारतीय जनता पार्टी ने समाप्त किया,और ये जो बचे कुचे आतंकवादी हैँ जो अंतिम शांस ले रहे है इनका भी सफाया भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमित शाह के ही हांथों होना तय है।

Related Articles

हिन्दी English