त्रिवेणी घाट पर युवक पहुंचा गया तैरते-तैरते गंगा नदी से राजा जी नेशनल पार्क के अन्दर, जल पुलिस ले आयी शकुशल

ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश : गंगा के बीचों बीच बहने लगा युवक, जल पुलिस आई बचाने. घटना त्रिवेणी घाट की है. रविवार को  को समय लगभग 5:30 बजे एक युवक ऋषिकेश त्रिवेणी घाट गंगा जी स्नान करने आया था. स्नान करते हुए युवक अचानक युवक तैरते हुए गंगा जी के बीचो-बीच बहने लगा. इस दौरान  डूबने लगा जिससे घाट पर मौजूद लोगों द्वारा जल पुलिस  चौकी को सूचित किया गया.
जल पुलिस द्वारा देखा गया कि युवक डूबने की कगार पर है. वह ढंग से तैर भी नहीं पा रहा है. त्रिवेणी घाट जल पुलिस कर्मचारियों द्वारा तुरंत लाइव जैकेट लेकर युवक को बचाने के लिए गंगा नदी  में कूद पड़े. युवक घबराकर लगातार हाथ पर  मारते  हुए वह गंगा  का बहाव के साथ बहकर राजाजी नेशनल पार्क में चला गया. जल पुलिस कर्मचारियों द्वारा राजाजी नेशनल पार्क में पहुंचकर युवक को सकुशल लाइव जैकेट पहनकर वह अन्य उपकरणों की सहायता से गंगा  के घाट पर त्रिवेणी घाट सुरक्षित लाया गया. युवक को चौकी लाया गया पूछने पर युवक द्वारा बताया गया कि मुझे थोड़ा तैरना आता है. मैं थोड़ा तैरने की कोशिश कर रहा था. तो गंगा जी का बहाव इतना तेज था मुझे यह मालूम नहीं था तो मैं उल्टे सीधे हाथ पांव मार कर गंगा जी की तेज धार में होते हुए मध्य गंगा जी के मध्य जा पहुंचा. मैं इतना घबरा गया था कि  गंगा पार करके राजा जी पार्क मैं इतना थक गया था कि मेरे हाथ पांव भी ढंग से काम नहीं कर रहे थे. मैंने काफी पानी पी लिया। पूछताछ में युवक ने अपना नाम अजित कुमार पुत्र रमेश मासी निवासी ग्राम आमी जिला छपरा बिहार उम्र 26 वर्ष बताया।  युवक को उचित  उपचार  देकर चौकी से रुखसत किया गया बचाव टीम में जल पुलिस के निम्न कर्मचारी मौजूद थे.
 ये टीम थी जो रेस्कू कर के ले कर आयी-
(1)HCP उत्तम सिंह भंडारी,
(2)HC हरीश गुसाईं ,
(3)HCअनिल पाल
(4)HC चैतन्य त्यागी 
(5) गोताखोर विनोद सेमवाल

Related Articles

हिन्दी English