प्रगति विहार कॉलोनी में श्री गणपति महाराज महोत्सव की शोभायात्रा धूमधाम से क्षेत्र में निकाल कर मनाई गई

ऋषिकेश : प्रगति विहार कॉलोनी में सोमवार शाम श्री गणपति महाराज महोत्सव जी की शोभायात्रा धूमधाम से प्रगति विहार, अंकुर गैस एजेंसी, शैल विहार क्षेत्र में निकाल कर मनाई गई ।एडवोकेट राकेश सिंह ने बताया कि श्री गणपति महाराज जी की शोभायात्रा प्रगति विहार, शैल बिहार, अंकुर गैस एजेंसी, आदि क्षेत्र में घर-घर में गणपति जी की आरती कर स्वागत किया गया और प्रसाद वितरण किया गया, इस मौके पर बच्चों, बुजुर्गों महिलाओं सभी ने बढ़ चढ़कर शोभा यात्रा में प्रतिभा किया। राकेश सिंह ने बताया कि विगत चार वर्षो से इसी तरह हम शोभायात्रा अपने क्षेत्र में निकाल कर फिर भगवान की मूर्ति को श्री रघुनाथ मंदिर में स्थापित कर देते हैं और सभी गणपति प्रेमियों को भगवान की यात्रा निकालकर अपने मंदिर व घरों में स्थापित करें क्योंकि यह गणपति जी का निवास स्थान है यहां विसर्जन नहीं किया जा सकता, विसर्जन प्रक्रिया पश्चिम क्षेत्र की रीत है जहां गणपति भगवान कुछ दिनों के लिए गए थे और वहां कुछ समय वहां रहने के बाद गणपति को वहां के लोग विदा करते हैं फिर गणपति भगवान हमारे इसी हिमालय क्षेत्र में वास करते हैं, सभी को मिलकर यहां विसर्जन की रीत बदलनी होगी।
