देहरादून में नाबालिक युवती से दुराचार करने वाले को हिमाचल से किया गिरफ्तार

- अभियुक्त का नाम विशाल पुत्र सतीश निवासी ग्राम ताल्हापुर बिहारीगढ़, सहारनपुर, उत्तर प्रदेश, उम्र 22 वर्ष
- नाबालिग 14 वर्षीय पुत्री को विशाल पुत्र सतीश तथा उसका साथी परवेज पुत्र वारिश बहला फुसलाकर भगाकर ले गये
देहरादून : नाबालिग युवती को बहला फुसलाकर अपने साथ भगा कर ले जाने तथा उसके साथ दुराचार करने वाले अभियुक्त को दून पुलिस ने हिमांचल प्रदेश से किया गिरफ्तार, अभियुक्त के कब्जे से नाबालिग को बरामद कर किया परिजनों के सुपुर्द. थाना सहसपुर का मामला. दिनांक- 07.09.2024 को वादी निवासी सहसपुर द्वारा थाना सहसपुर पर लिखित सूचना दी गई कि उनकी नाबालिग 14 वर्षीय पुत्री को विशाल पुत्र सतीश तथा उसका साथी परवेज पुत्र वारिश बहला फुसलाकर भगाकर ले गये हैं।घटना की सवेंदनशीलता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह द्वारा तत्काल नाबालिग युवती की बरामदगी तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम गठित कर आवश्यक निर्देश दिये गये।पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे लगातार प्रयासों से घटना में शामिल अभियुक्त विशाल को पुलिस द्वारा हिमाचल प्रदेश के कुल्लू से गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से नाबालिग युवती को बरामद किया गया।अभियुक्त: विशाल पुत्र सतीश निवासी ग्राम ताल्हापुर बिहारीगढ़, सहारनपुर, उत्तर प्रदेश, उम्र 22 वर्ष ।