PAC के जवान द्वारा मासूम बच्ची को परिजनों से मिलाया गया, कासगंज यूपी से आया था परिवार

ख़बर शेयर करें -
  • त्रिवेणी घाट की घटना है, भीड़ की वजह से माता पिटा से बिछड़ गयी थी बच्ची 
  • PAC जवान और घाट चौकी का रहा अहम रोल, परिजन रोते हुये बोले धन्यवाद पुलिस 
ऋषिकेश :  आपदा राहत दल 40 बटालियन पीएसी के जवान जयवीर कैंतुरा जिनकी ड्यूटी चौकी त्रिवेणी घाट रेस्क्यू टीम में लगी हुई है को आस्था पथ पर गस्त के दौरान एक छोटी बच्ची रोती हुई मिली जिसको जयवीर  द्वारा पुलिस चौकी त्रिवेणी घाट लाया गया व अनाउंस किया गया माता-पिता को ढूंढने के लिए त्रिवेणी घाट पर काफी कड़ी मशक्कत के बाद लगभग 40/45 मिनट बाद उसके परिजन रोते/बिलखते हुए चौकी में आए परिजन कुछ कह पाते इतनी देर में उन्होंने बच्ची को चौकी में बैठा हुआ देखा तो खुशी का ठिकाना नही रहा परिजनों ने आंखों में आंसू के साथ बच्ची से लिपटकर रोने लगे।
परिजन दीप्ति पत्नी  राजीव द्वारा बताया गया कि यह बच्ची हमारे रिश्तेदारों ग्राम बघेल जिला कासगंज उत्तर प्रदेश से हमारे घर गुमानिवाला गली नंबर दो अमित ग्राम श्यामपुर ऋषिकेश आई हुई है तो हम लोग बच्ची को साथ लेकर त्रिवेणी घाट खरीदारी करने व गंगा आरती के लिए आए हुए थे. घाट रोड पर अत्यधिक भीड़भाड़ होने के कारण हम खरीदारी में व्यस्त हो गए व बच्ची का हमसे हाथ छूटकर कहीं गुम हो गई. हम बच्ची को काफी परेशान होकर बाजार में इधर से उधर काफी प्रयास किया, तो किसी स्थानीय दुकानदार द्वारा बताया गया कि आप एक बार पुलिस चौकी त्रिवेणी घाट को सूचित कर दो. वह जरूर आपकी मदद करेंगे. हम चौकी आये तो  तो देखा कि बच्ची चौकी में सुरक्षित बैठी हुई है.आप लोगों का बहुत-बहुत धन्यवाद. जो हमारी बच्ची को हमसे मिलने में आपने काफी मदद करी. हम काफी परेशान हो गए थे. त्रिवेणी घाट पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर बच्ची का नाम तन्वी पुत्री विकास चौहान माता का नाम विनीता चौहान उम्र 8 वर्ष निवासी ग्राम बघेला जिला कासगंज उत्तर प्रदेश. बताया गया वह बताया गया की बच्ची आजकल हमारे घर गुमानीवाला गली नंबर दो अमित ग्राम ऋषिकेश आई हुई है. हम काफी घबरा गए थे. आप लोगों को धन्यवाद जो आपने बच्ची को हमसे मिलाया. बच्ची को उसकी मामी दीप्ति पत्नी राजीव सिंह की सुपुर्दगी में दिया गया. बच्ची को पाकर परिजन नम आंखों से गंगे मैया की जय का जयकारा लगाते हुए चौकी से विदा हुए।

Related Articles

हिन्दी English