गजब हाल है….दुल्हे की नोटों की माला घुड़चड़ी के दौरान चोर लेकर भगा, दुल्हा पीछे पीछे, फिर हुआ कुटाई का दौर शुरू….Video देखिये
गजब हाल है ऐसा भी हो जाता है कभी कभी…….मेरठ में दुल्हा घुड़चढ़ी पर था. उसकी नोटों की माला से एक चोर नोट खींचकर भागा..शादी की रस्में छोड़कर दुल्हा चोर के पीछे भागा. चोर ने लोडर स्टार्ट किया और निकलने लगा. अब दुल्नेहे सोचा यह तो महा बेज्ड़जती हो जाएगी, दुल्हा भी भागा पीछे पीछे….बेज्जती का सवाल खड़ा हो रहा था बार बार…;लठ ले कर ….. लोडर में खिड़की से दूल्हे ने एंट्री मारी तो चोर लोडर छोड़ भागने लगा…दूल्हे ने चोर पकड़ा और जमकरफिर शुरू कुटाई का दौर शुरू बाराती और दुल्हे के द्वारा …….देखिये वायरल हो रहे विडियो को —