चट्टान में फंसी गाय को रेस्कू किया गया राफ्ट डाल कर गंगा नदी किनारे से, जल पुलिस, मुनि की रेती और लक्ष्मण झुला पुलिस ने मिलकर

ऋषिकेश : गंगा नदी किनारे गाय 84 कुटिया के नीचे दिन में पानी बढ़ने के कारण चट्टान में फंस गई थी. जिसकी सूचना जल पुलिस लक्ष्मण झूला को दी गई. तत्पश्चात जल पुलिस मुनि की रेती एवं लक्ष्मण झूला द्वारा संयुक्त अभियान चलाकर राफ्ट की मदद से गाय का रेस्क्यू किया गया. सूचना के मुताबिक़, दोपहर समय 3:30 बजे सूचना प्राप्त हुई कॉलर द्वारा एवं लगभग 5:00 बजे गाय को रेस्क्यू किया गया. इस दौरान रेस्कू करने वालों में हेड कांस्टेबल रवि राणा, हेड कॉन्स्टेबल शुभाष ध्यानी, हेड कांस्टेबल राजेंद्र चौहान, हेड कांस्टेबल रितेश कुमार, हेड कांस्टेबल विदेश चौहान, गोताखोर पुष्कर रावत एवं गोताखोर महेंद्र चौहान मौजूद रहे.
