मोहाली निवासी अभिमुन्य सिंह का शव बरामद, SDRF और NDRF टीम ने किया बरामद

Ad
ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : मोहाली निवासी अभिमुन्य सिंह (47) का शव बरामद कर लिया है. शव बरामदगी के समय SDRF ढालवाला और NDRF की टीम रहीं मौजूद. SDRF इंस्पेक्टर कविन्द्र सजवाण के मुताबिक़, मंगलवार को भी सुबह से एसडीआरएफ टीम द्वारा नदी में डूबे व्यक्तियों का सर्च अभियान चलाया गया.  एस डी आर एफ टीम को पशुलोक बैराज में सर्चिंग के दौरान एक शव दिखा,  जो बैराज के चैनल में फंसा था. एस डी आर एफ टीम द्वारा फंसे व्यक्ति के शव को बाहर  निकला गया. शव को लक्ष्मण झूला पुलिस को सुपुर्द कर एम्स मोर्चरी के लिए भेज दिया गया है.  शव की परिजनों द्वारा फोटो से शिनाख्त कर ली गई है. शव अभिमुन्य सिंह का है. जो मोहाली निवासी थे. गीता भवन घाट पर बह गए थे कुछ दिन पहले. सर्च  ऑपरेशन में एन डी आर एफ टीम भी साथ में रही.  दयानंद घाट  में डूबे व्यक्ति की भी सर्चिंग लगातार जारी है.

ALSO READ:  (IYF 2025) बच्चों में होने वाला चिड़चिड़ापन, बेचैनी और हाइपर एक्टिविटि को इस योग से हील किया जाता है...जानें इस रिपोर्ट में

 

Ad Ad Ad Ad Ad

Related Articles

हिन्दी English