22 वर्षीय युवती की लाश बोरी में मिली, गोर्रा नदी किनारे गड्ढे में मिली, शिनाख्त होनी बाकी
गोरखपुर : उत्तर प्रदेश के गोरखपुर इलाके में 22 वर्षीय अज्ञात युवती का शव बोरे में मिला है. शव देखने पर प्रथम दृष्टि से गौर करें तो युवती का गला रेत कर हत्या की गई है ऐसा जान पड़ता है. उसके चेहरे और शरीर पर गंभीर चोट के निशान भी है. बोरे में बंद युवती जींस टीशर्ट टॉप और पहने हुए है. घटना
झंगहा थानाक्षेत्र के भगने गांव के पास गोर्रा नदी के किनारे बंधे के नीचे मिली लाश. पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. जांच में जुटी है पुलिस.