सात मोड़ के पास टेम्पो ट्रेवलर और कार की टक्कर, चार घायल


देहरादून रोड पर 7 मोड से आगे पेट्रोल के पंप के पास टेंपो ट्रैवलर UP16MT 2196 एवं कार UK07 FU 1826 के बीच टक्कर हुई. कार में चार लोग सवार थे. जिसमें से एक बुजुर्ग बुरी तरह से घायल हो गया. इसके साथ ही कर को काफी नुकसान हुआ. घायलों को 108 की मदद से जॉली ग्रांट अस्पताल पहुंचाया गया. इस बीच दोनों गाड़ियों की टक्कर के कारण दोनों तरफ कई किलोमीटर तक जाम लग गया था. पुलिस के पहुँचने के बाद जाम खोला गया. घायलों को नजदीकी हॉस्पिटल भेजा गया.




