१८ की लिस्ट में ऋषिकेश से सुरेन्द्र मोघा और गिरीश डोभाल का नाम, बने राज्य मंत्री

Ad
ख़बर शेयर करें -

देहरादून :२० को दायित्व देने के बाद शुक्रवार को दूसरी लिस्ट जारी हुई है….दायित्व जो दिए गए हैं धामी सरकार ने. उनमें ऋषिकेश से सुरेन्द्र मोघा और गिरीश डोभाल का नाम भी आया है.  मोघा को दूसरी बार दायित्व दिया गया है. जबकि गिरीश डोभाल को सरकार में  पहली बार दायित्व से नवाजा गया है.गिरीश शांघ के तृतीय वर्ष शिक्षित प्रचारक हैं. JNU से शिक्षा ग्रहण की है. रुसी भाषा के जानकार हैं. वे १० अपिरल १९६६ को पैदा हुए ऋषिकेश में. पीजी कॉलेज से शिक्षा ग्रहण की फिर दिल्ली JNU से की. कई पुश्तकों का अनुवाद हिंदी , अग्रेजी और रुसी भाषाओं में किया. उनके एक भाई प्रसिद्द रंग कर्मी हैं NSD पास आउट हैं  सिरीश डोभाल जबकि दूसरे भाई आशीष डोभाल  बरिष्ठ पत्रकार हैं ऋषिकेश में..ऋषिकेश से दो राज्य मंत्री बनाये गए हैं .

ALSO READ:  फीस बढ़ोतरी ! देहरादून में शिक्षा माफियाओं पर जिला प्रशासन का प्रहार जारी,  दोषी बुक डिप्पो किये सील

Ad Ad Ad Ad Ad

Related Articles

हिन्दी English