यूपी : जानिए..सुल्तानपुर में प्रेमिका को जान से मारने की नियत से फायर करने वाले शिरफिरे आशिक के साथ हुआ क्या..
नगर मुख्यालय के तिकोनिया पार्क फायर की घटना बनी थी चर्चा का विषय..



अनोखी खबर उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से है जहाँ फोन पर बात नहीं करने पर सिरफिरे प्रेमी ने अपनी प्रेमिका पर दो गोलियां दाग दी थीं, पिस्टल से फायर मिस होने पर माशूका को छोड़कर प्रेमी फरार हो गया था, नगर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच कर पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही थी।दरसल जानकारी के अनुसार आपको बताते चलें मामला सुल्तानपुर जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत तिकोनिया पार्क चौराहे के निकट से जुड़ा है। कथित प्रेमी नावेद निवासी चांदपुर थाना गोसाईगंज, कंप्यूटर सेंटर में प्रशिक्षण ले रहा था। ट्रिपल सी कंप्यूटर प्रशिक्षण के दौरान उसकी मुलाकात कोतवाली देहात वजूपुर निवासी कथित प्रेमिका शीबा से हुई। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच फोन पर अक्सर वार्ता होती रहती थी और ट्रिपल सी कंप्यूटर प्रशिक्षण के दौरान भी आपस में गुफ्तगू करते रहते थे,बीते सोमवार को अचानक सिरफिरा प्रेमी नावेद पिस्टल लेकर आया और प्रेमिका पर दो गोलियां दाग दी थी, यह वाक्या देखकर प्रेमिका ने अपने परिजनों को सूचना दी। सूचना पर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची थी,पुलिस बल की मौजूदगी में प्रेमिका को नगर कोतवाली ले जाया गया था,वहीं घटना को अंजाम देने के बाद सिरफिरा प्रेमी मौके से फरार हो गया था। पुलिस आरोपी के खिलाफ पीड़ित प्रेमिका की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर बड़ी सरगर्मी से उसकी तलाश कर रही थी।
बैरहाल आज इस मामले में पुलिस को सफलता हाथ लगी है, नगर कोतवाली पुलिस ने आरोपी नावेद को पर्यावरण पार्क के पास से एक अवैध पिस्टल व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।