सुल्तानपुर : शव के अंतिम संस्कार के लिए हो रही खुदाई के दौरान दुर्लभ देव मूर्ति मिली, एसडीएम लंभुआ मामले की जांच पड़ताल में जुटे

ख़बर शेयर करें -

दीपांकुश की रिपोर्ट-

सुल्तानपुर : खबर उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से है जहां शव के अंतिम संस्कार के लिए हो रही खुदाई के दौरान दुर्लभ देव मूर्ति मिलने के बाद क्षेत्र में कौतूहल मच गया, प्रशासन ने मामले को संज्ञान में ले लिया है। डीएम के आदेश पर एसडीएम लंभुआ मामले की जांच पड़ताल कर रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं।

दरसल सुल्तानपुर जिले के लंभुआ कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कैथापुर थुथवा गांव से जुड़ा मामला है जहाँ स्थानीय निवासी रामचंद्र वर्मा 65 वर्ष की मृत्यु के बाद शव दफनाने के लिए गड्ढा खोदने की तैयारी चल रही थी। वहां शव का अंतिम संस्कार किया जाना था। बताया जा रहा है कि मजदूर की खुदाई के दौरान फावड़े की किसी पत्थर से टकराने की आवाज आई। जिस पर सभी चौके और खुदाई करने पर प्रतिमा सामने देखकर सभी चौक पड़े। भगवान विष्णु की प्राचीनतम मूर्ति मिलने के बाद क्षेत्र में यह चर्चा का विषय बन गया । लोग देखने के लिए पहुंच गए । श्रद्धा बस बहुत से लोग पूजन अर्चन और हाथ जोड़ते भी नजर आए। गड्ढ़े से निकालकर एक पेड़ के नीचे प्रतिमा रखी गई हैं और गांव में कौतूहल मचा हुआ है । वहीं पूरे मामले में अनभिज्ञ रहा स्थानीय प्रशासन डीएम की पूछताछ के बाद सक्रिय हो उठा है। एसडीएम लंभुआ महेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने पूरे मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है ।

ALSO READ:  ऋषिकेश : स्वामी चिदानन्द सरस्वती से आशीर्वाद लेकर हंसराज रघुवंशी और कोमल सकलानी रघुवंशी ने परमार्थ निकेतन से विदा ली

जिलाधिकारी रवीश गुप्ता के निर्देश के बाद पूरे मामले में रिपोर्ट तैयार कर प्रेषित करने की तैयारी की जा रही है। यह भी बताया जा रहा है कि जरूरत पड़ने पर पुरातत्व विशेषज्ञों की राय ली जा सकती है कि यह मूर्ति कब की है और इतिहास से इसका क्या नाता रहा है,पूरे मामले पर जिलाधिकारी से जानकारी लेने पर उन्होंने बताया कि पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। एसडीएम लंभुआ से आख्या तलब की गई है। जल्द यथोचित विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

Related Articles

हिन्दी English