यूपी : पढ़िए..कहाँ चाचा ने अपने चार साल के मासूम भतीजे का गला घोंटकर उतारा मौत के घाट..शव को फेंका कुंए में..
पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा पहुँचे घटना स्थल..लिया जायजा

खबर उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से है जहाँ बल्दीराय में एक सिरफिरे चाचा ने चार वर्षीय भतीजे का गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी चाचा ने शव को गांव के बाहर गन्ने के खेत स्थित कुएं में फेंक दिया। घटना बीती रात की बताई जा रही है। एसपी सोमेन वर्मा ने मौके पर पहुंचकर जांच की है।
दरसल मिली जानकारी के अनुसार घटना बल्दीराय थाना क्षेत्र के ग्राम चेत सिंह का पुरवा मजरे देहली बाजार की बताई जा रही है। गांव निवासी रितेश कुमार (04 वर्ष) पुत्र रामू का शव गन्ने के खेत में स्थित कुएं में पाया गया।
बताया जा रहा है कि सुबह से बच्चे के लापता होने पर परिवार वाले उसकी तलाश कर रहे थे। गांव के बाहर कुएं में शव मिलने की सूचना मिली तो परिवार वाले मौके पर पहुंचे। कुएं के अंदर शव देखकर परिवार में कोहराम मच गया।
सूचना पर फॉरेंसिक टीम व पुलिस टीम ने पहुंचकर जांच पड़ताल की। शव को कुएं से बाहर निकलवा कर पंचायतनामा भर कर पोस्टमार्टम में भेजा है। एसपी सोमेन वर्मा भी गाँव पहुंचकर घटना घटना स्थल का निरीक्षण किया है।
पीड़ित पिता रामू के अनुसार श्यामू की पत्नी और मेरी पत्नी सगी बहने हैं। करीब 6 माह पूर्व मेरी पत्नी का गहना घर से गायब हो गया था,उसने श्यामू की पत्नी पर चोरी का आरोप लगाया था। तब विवाद हुआ था लेकिन रफा दफा हो गया था। बीती रात उसी रंजिश में मेरे बेटे को श्यामू गोद में लेकर खेत की ओर गया और गला दबा कर मार डाला।
बैरहाल पुलिस ने मृतक मासूम के पिता रामू की तहरीर पर श्यामू उर्फ लेखपाल के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया और आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया,जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है।