बाल सभा का हुआ कार्यक्रम बच्चों ने दिखाया हुनर आवास विकास विद्या मंदिर में

ख़बर शेयर करें -
  • होनहारों के आगे मैं नतमस्तक हो गया- उमाकांत
  • आवास विकास विद्या मंदिर के भईया बहिन नहीं किसी से कम दिखाया अपना हुनर
  • बाल सभा का हुआ कार्यक्रम बच्चो ने दिखाया हुनर -विद्या मंदिर

ऋषिकेश के प्रतिष्ठित विद्यालय विद्या मंदिर आवास विकास में हुआ बाल सभा का कार्यक्रम। बालसभा में छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम किया जिसमे हमारी लोक संस्कृति पर आधारित गीतों, देशभक्ति नाटक और हिमाचली गढ़वाली अनेकों नृत्य कर सभी का मन मोह लिया ओर योग अभ्यास के माध्यम से छात्र छात्राओं द्वारा तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा कार्यक्रम हॉल।

ALSO READ:  नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार

इस बाल सभा कार्यक्रम की सफलता का श्रेय प्राचार्य  उमाकांत ने अपने विद्यालय की टीम को दिया
और कहा कि  “भीड़ हौंसला तो देती हैं लेकिन पहचान छिन लेती हैं”  इसलिए हमें इस प्रकार के कार्यक्रमों से अपनी पहचान बनानी है भीड़ का हिस्सा नहीं बनना है, इसलिए आज में होनहारों के आगे नतमस्तक हो गया।

विद्यालय के मीडिया प्रभारी नरेन्द्र खुराना ने बताया कि बालसभा जैसे कार्यक्रम से बच्चों की योग्यता निखर कर आती है और सभी अपनी संस्कृति से रूबरू होते हैं। ये भी विद्या भारती द्वारा बालसभा गतिविधि हमारा एक हिस्सा है और ये हमारी राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत आनंदपूर्वक रुचि से शिक्षण में सफलता प्रदान करेगा। भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रम होते रहेंगे।

ALSO READ:  मुकेश प्रसाद परवादून कांग्रेस जिला महासचिव पद पर नियुक्त 

इस अवसर पर रामगोपाल रतूड़ी, सतीश चौहान, कर्णपाल बिष्ट, रविंद्र परमार, आरती बडोनी, नागेन्द्र पोखरियाल, अनिल भंडारी,रश्मि गुसाईं एवम अन्य अध्यापकगण और छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

Related Articles

हिन्दी English