ऋषिकेश :श्रीदेव सुमन यूनिवर्सिटी में किसी का रिजल्ट नहीं खुल रहा है तो किसी के कम नम्बर, छात्र परेशान, हैरान

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : श्रीदेव सुमन यूनिवर्सिटी ऋषीकेश परिसर में मंगलवार को प्रेस वार्ता हुई जिसमें छात्र संघ ने आरोप लगाते हुए कहा जो रिजल्ट आये हैं उनमें से कई छात्रों के रिजल्ट खुल ही नहीं रहा है। जबकि रिजल्ट (BA) का आया  हुआ  एक महीना हो गया हैं । कुछ बच्चों के रिजल्ट उम्मीद के मुताबिक नहीं है। छात्चार संघ ने चार  बिंदुओं को आगे रख कर अपनी समस्या प्रेस वार्ता के दौरान रखी.

प्रेस वार्ता के दौरान छात्र संघ अध्यक्ष हिमांशु जाटव ने जानकारी  दी जो रिजल्ट सोमवार को आया उसमें से कईं छात्रों के अंक कम आये हैं। उनके मुताबिक जो उनकी उम्मीद के मुताबिक नहीं है। न रिजल्ट आने के बाद यहां पर Revaluation और री चेकिंग का  प्रावधान है। RTI डालने को कहकर कॉलेज प्रशासन अपना पीछा छुड़ा रहा है। ऐसे में कैसे छात्र छात्राएं आगे पढ़ पाएंगे ?छात्रा मेघा बहुगुणा ने कहा मेरे 8 नम्बर आये हैं।मैं हैरान हूँ.  जबकि मैंने सारे प्रश्न अटेम्प्ट किये हैं। मेरे हमेशा अच्छे नम्बर आये हैं।मैंने मेहनत की है । ऐसे में छात्रों के  पढ़ाई, करियर पर असर पड़ेगा। क्योँकि फाइनल ईयर/सेमेस्टर के छात्र-छात्राएं आगे नौकरी की भी तैयारी कर रहे हैं।उन पर भी असर पड़ेगा।

छात्र संघ पदाधिकारी निहारिका ने बताया उनके खुद भूगोल (जियोग्मेंराफी) विषय में  कम नम्बर (32) आये हैं। जबकि वह 3 साल से इस विषय की तैयारी कर रही थी। छात्रसंघ अध्यक्ष हिमांशु  जाटव का कहना है जल्द ही  हमारी समस्या का समाधान नहीं निकाला तो हम आंदोलन से भी पीछे नहीं हटेंगे।पहले हम  एसडीएम के मार्फत ज्ञापन देंगे। अपनी बात मीडिया के माध्यम से भी रखेंगे। साथ ही उन्होंने कहा आचार संहिता की वजह से हम विरोध प्रदर्शन नहीं कर पाएंगे लेकिन अपनी बात को अधिकारियों के साथ बात-मुलाकात कर रखेंगे। उन्होंने मांग की यूनिवर्सिटी की तरफ से एक अधिकारी यहां पर नियुक्त हो जो परमानेंट यहां पर बैठे ताकि ऋषिकेश व आस-पास के बच्चों की समस्याएं सुन सके और यूनिवर्सिटी तक पहुंचा पाए। यहां से टिहरी जाना काफी मुश्किल होता है।प्रेस वार्ता के दौरान छात्र संघ अध्यक्ष हिमांशु जाटव, निहारिका, माघ्वेंद्र मिश्रा, राहुल गौतम और अन्य छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

ALSO READ:  ऋषिकेश :उत्तराखंड राज्य निर्माण सेनानियों की मांग, पंचायत चुनाव करवाने का यह समय ठीक नहीं सरकार सोचे इस पर...भूमाफिया के खिलाफ भी सीबीआई जांच हो

जो छात्र संघ ने प्रेस रिलीज/विज्ञप्ति दी है उसकी डिटेल निम्न है

छात्रसंघ द्वारा परीक्षा परिणाम को लेकर वि०वि० परिसर ऋषिकेश में की प्रेस वार्ता-
आज दिनांक 19/03/2024 को पंडित ललित मोहन शर्मा श्रीदेव सुमन वि०वि० परिसर ऋषिकेश के बी०एड० कॉन्फ़्रेस हॉल में छात्र छात्राओं के रिजल्ट में आ रही समस्याओं को लेकर प्रेस वार्ता आयोजित की गई।

छात्रसंघ अध्यक्ष हिमांशु जाटव ने बताया कि ऋषिकेश कॉलेज की वि०वि० परिसर बने लगभग 6 वर्ष पूरे होने वाले है और अभी तक वि०वि० द्वारा अपनी परीक्षा परिणामों में हो रही त्रुटि के लिए कोई सुविधा छात्र छात्राओं के लिए नहीं दी गई है लगातार छात्रसंघ द्वारा परीक्षा परिणाम को लेकर कई बार वि०वि० के कुलपति को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया है लेकिन अभी तक इस कार्य में कोई सुधार नहीं है और वि०वि० इस पर सारी ग़लतिया छात्र छात्राओं के ऊपर लगा रही है जबकि ये त्रुटि वि०वि० के ऑनलाइन पोर्टल व ग़लत सीख की वजह से हो रही है हिमांशु ने बताया कि बीते दिन स्नातक पंचम सेमेस्टर के ऑनलाइन परिणाम प्रकाशित वि०वि० द्वारा किए गए है उसमे भी कई छात्र छात्राओं को अनुपस्थित तथा कई छात्र छात्राओं के नंबर ही नहीं चढ़ाये गए है इस तरह की कई सारी ग़लतिया वि०वि० द्वारा लगातार दोराही जा रही है जिसका समाधान अभी तक नहीं हुआ है

छात्रसंघ सचिव माधवेन्द्र मिश्रा ने बताया कि विश्वविद्यालय की त्रुटियो की वजह से छात्र छात्राओं को कई बार टिहरी जाना पड़ता है जबकि विश्वविद्यालय के यहाँ बनाने बाद सारी समस्याओं का समाधान विश्वविद्यालय परिसर ऋषिकेश में ही होना चाहिए ताकि छात्र छात्राओं को किसी भी तरह की समस्या का सामना करना ना पड़े । मिश्रा ने बताया कि विश्वविद्यालय में जब तक परीक्षा परिणाम की समस्या का समाधान ऋषिकेश परिसर से नहीं होगा तब तक छात्र छात्राओं को यूही इधर उधर भटकना पड़ेगा और लगातार इस तरह की त्रुटियो की सजा छात्र छात्राओं को भुगतनी पड़ेगी।

छात्रसंघ उपाध्यक्ष निहारिका ने बताया कि विश्वविद्यालय ऋषिकेश परिसर में परीक्षा परिणामों को लेकर इतनी ग़लतिया है कि उसका शिकार मुझे ख़ुद भी होना पड़ा है बीते दिन आये बी०ए० पंचम सेमसेटर के आये ऑनलाइन परिणामों में मेरा भी परिणाम आया और मुझे बहुत हेरानी हुई कि मेरा जियोग्राफी विषय में बहुत ही काम नंबर मुझे मिले है निहारिका ने बताया कि विश्वविद्यालय परिसर को परीक्षा के विषय में बहुत ज़्यादा विचार करना चाहिए ताकि छात्र छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ ना किया जा सके।

Related Articles

हिन्दी English