SOG ने दो ट्रेनी सब इंस्पेक्टर (SI) सगे भाई-बहन को किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -
  • प्रारंभिक पूछताछ में दिनेश ने बताया कि वह सारण गैंग से पेपर खरीद कर लाया था, जिसे उस से घर जाकर अपने बहन को भी बताया
  • अब तक 42 ट्रेनी SI गिरफ्तार हो चुके हैं मामले में…अभी भी कई ट्रेनी एसआई एसओजी के रडार पर चल रहे हैं
बड़ी कार्रवाई करते हुए SOG ने दो सगे भाई बहन को गिरफ्तार किया है. दोनों सब इंस्पेक्टर की ट्रेनिंग ले रहे थे. मामला राजस्थान में सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा- 2021 का है. इसमें कार्रवाई करते हुए SOG ने परीक्षा में धांधली का पेपर पास करने वाले 2 और ट्रेनी सब इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया है. दोनों RPA में ट्रेनिंग ले रहे थे.  दोनों के नाम हैं प्रियंका और दिनेश. दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पूछताछ की तो दोनों ने कबूल कर लिया है अपराध करना.

एसओजी के एडीजी वीके सिंह ने बताया कि एसआई भर्ती परीक्षा 2021 में एसओजी की कार्रवाई निरंतर जारी हैं। एसओजी पास जैसे-जैसे सूचनाएं आ रही है। एसओजी उस की पुष्टि करने के बाद जांच करती हैं। जांच में दोषी मिलने पर आरोपियों की गिरफ्तारी की जाती हैं। इसी कड़ी में रविवार को आरपीए में ट्रेनिंग कर रहे दो ट्रेनी एसआई जो की सगे भाई बहन हैं दोनों को गिरफ्तार किया गया। सूत्रों  के अनुसार कुछ अन्य लोगों के साथ भी पूछताछ जारी है मुख्यालय में. सब इंस्पेक्टर भर्ती 2021 परीक्षा में हुए पेपर लीक के मामले में अब तक एसओजी 42 चयनित ट्रेनी एसआई और पेपर लीक गैंग से जुड़े 30 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. वहीं अभी भी कई ट्रेनी एसआई एसओजी के रडार पर चल रहे हैं.

ALSO READ:  मुनि की रेती : पुलिस ने किया वांछित को गिरफ्तार लम्बे समय से था फरार

Related Articles

हिन्दी English