गायक सोनू निगम ने अयोध्या वासियों को सुनाई खरी खोटी, अयोध्या सीट पर चुनाव परिणाम के बाद

ख़बर शेयर करें -

दिल्ली : क्या विकास करना ही हार का कारण हो सकता है. यह चिंतन, बहस का विषय है. खास तौर पर अयोध्या सीट की बात करें तो. यहं पर इस विषय को सोनू निगम ने और हवा दे दी है. उन्हूने एक्स पर लिखा है ….”जिस सरकार ने पूरे अयोध्या को चमका दिया, नया एयरपोर्ट दिया, रेलवे स्टेशन दिया, 500 सालों के बाद राम मंदिर बनवाकर दिया, पूरी की पूरी एक टेंपल इकोनॉमी बनाकर दी उस पार्टी को अयोध्या जी सीट पर संघर्ष करना पड़ रहा है। शर्मनाक है अयोध्यावासियों!” हर कोई हैरान है भाजपा के प्रत्याशी को संघर्ष करना पडा वहां पर. अवधेश प्रसाद जीते हैं वहां पर भाजपा के लल्लू सिंह हार गए.

ALSO READ:  ऋषिकेश : आपातकाल केवल सत्ता का संकट नहीं था, वह संविधान की आत्मा पर किया गया प्रहार था : डॉ निशंक

 

Related Articles

हिन्दी English