श्री रामलीला कमेटी बनखंडी…रामलीला कमेटी ने कोई चुनाव नहीं करवाया, गलत खबर प्रकाशित करवाई : विनोद पाल 

ख़बर शेयर करें -
  • रामलीला कमेटी ने कोई चुनाव नहीं करवाया, समाचार पत्रों ने गलत खबर की प्रकाशित : विनोद पाल 
ऋषिकेश :शुभाष वनखंडी  श्री रामलीला कमेटी  का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. शुक्रवार को श्री रामलीला कमेटी बनखंडी के वर्तमान अध्यक्ष विनोद लाल ने प्रेस को जारी एक बयान में कहा है कि कमेटी का इस बार कोई चुनाव नहीं हुआ है. दैनिक समाचार पत्रों में हरिराम अध्यक्ष और योगेश महामंत्री के शीर्षक से खबर प्रकाशित की गई है. जो की पूरी तरह से गलत है. उन्होंने कहा कि कोई चुनाव कराया ही नहीं गया और नहीं कोई पदाधिकारी को चुना गया है. जिन्हूने  समाचार पत्रों में यह खबर प्रकाशित करवाई है  उनका हमारी कमेटी से कोई वास्ता नहीं है और नहीं हमारी कमेटी के सदस्य हैं. पाल ने बताया,  कमेटी द्वारा 15 साल से रामलीला का मंचन किया जा रहा है. वर्ष 2015 व 2020 में कमेटी ने चुनाव करवाया जो कि वर्तमान में सक्रिय है. जबकि दूसरा पक्ष बता रह है १४ साल से जयदा से चुनाव नहीं करवाये गए हैं. दूसरे पक्ष ने दावा किया था कमिटी के अध्यक्ष हरी राम अरोड़ा और महामंत्री योगेश कालरा को बनाया गया है. इससे पहले कालरा पक्ष ने ऋषिकेश प्रेस क्लब में प्रेस कांफ्रेंस कर कई आरोप दूसरे पक्ष पर लगाये थे. ऋषिकेश की यह सबसे पुरानी रामलीला कही जाती है.

Related Articles

हिन्दी English