ऋषिकेश : ग्रामीण क्षेत्र गंगा भोगपुर पहुंचा रायवाला का श्री सत्य साईं संजीवनी अस्पताल, 65 से ज्यादा महिलाओं ने लिया लाभ

ऋषिकेश : श्री सत्य साईं संजीवनी अस्पताल रायवाला द्वारा यमकेश्वर विकाश खण्ड अन्तर्गत ग्राम गंगा भोगपुर में एक दिवसीय महिला चिकित्सा शिविर का आयोजित किया गया।
जिसमें गंगा भोगपुर तल्ला व मल्ला, कुनाऊ गाँव,कुनाऊ चौड़ व बीन नदी से आए 65 से अधिक महिलाओं ने शिविर में स्वास्थ्य लाभ लिया। डॉ अंजली नाथ की टीम ने शिविर में आए मरीजों का बीपी, शुगर, हीमोग्लोबिन आदि की जाँच किए और निःशुल्क दवा वितरण किया। अस्पताल की प्रबंधक उषा रतूड़ी ने बताया कि स्वास्थ्य शिविर में 16 गर्भवती महिलाओं को निःशुल्क स्वस्थ्य उपचार व अवश्यक जाँचे हेतु अस्पताल में बुलाया गया है।
इस दौरान सहायक प्रबन्धक भूपति मिश्रा, जनसम्पर्क अधिकारी चित्रवीर क्षेत्री, नर्सिंग स्टाफ अनीता कंसवाल, विनया भट्ट, पूजा देवरानी, लता देवी, अनीता आर्य आदि मौजूद रहे।