बस अड्डे के पास ऋषिकेश रोडवेज डिप्पो की बस की नीचे आने से शांति नगर निवासी ब्यक्ति घायल

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : बस अड्डे   के पास रोडवेज  बस के नीचे आने से एक ब्यक्ति घायल हो गया. घटना मंगलवार सुबह ११ बजे लगभग की है. बस अड्डे के पास ऋषिकेश रोड वेज बस संख्या UK 14 PA 0586 का चालक सुधीर बस को मिस्त्री के पास काम करवाने  ले जा रहा था.  बस २ बजे ऋषिकेश से दिल्ली जाने वाली थी. उसी दौरान बबलू जो वेल्डर का काम करता है  भारत सिंह की दुकान  पर.  वह काम किसी अन्य गाडी के बम्पर का  कर रहा था.  बबलू के अनुसार, उसने रोडवेज बस चालक को कहा भी आगे रास्ता बंद है. आगे मत ले जाओ बस. लेकिन रोडवेज बस चालक सुधीर नहीं माना और  वह बस को आगे ले जाने लगा. बबलू का एक दायाँ  पैर इसी दौरान रोडवेज बस के  टायर के नीचे आ गया. आनन फानन में बबलू को सरकारी हॉस्पिटल ऋषिकेश [SPS] ले जाया गया. जहाँ पर डॉक्टर उसका उपचार कर रहे हैं. बबलू के मुताबिक़, वह  शांति नगर गली नंबर ४ का रहने वाला है. उसके साथ हॉस्पिटल में दुकान मालिक भारत भी आया हुआ था. साथ ही बस चालक सुधीर और उसका एक साथी चालक  जोगेंद्र भी सरकारी हॉस्पिटल पहुंचे थे.

Related Articles

हिन्दी English