हरिद्वार में एस डी आर एफ जवानों ने किया डूबते कावड़िए का रेस्क्यू

ख़बर शेयर करें -
हरिद्वार : गुरूवार  को समय 0820 बजे कांगड़ा  घाट पर एक कावड़िया नाम *सचिन  शर्मा पुत्र  बिट्टू शर्मा  उम्र 27 वर्षपता ग्राम टोडी थाना बडोथ जिला बागपत*  का रहने वाला  था जो स्नान करते समय नदी के तेज बहाव में बहाने व डूबने लगा, कावड़िए की चीख पुकार से घाट में कांगड़ा घाट पर मौजूद  एसडीआरएफ टीम के हेड कांस्टेबल आशिक अली, अनिल कोठियाल , प्रदीप रावत द्वारा कड़ी मस्कत के बाद तेरकर उक्त व्यक्ति के पास पहुंचा गया व सुरक्षित निकाला गया।, कावड़िए वा स्थानीय जनता द्वारा आभार प्रकट किया गया।

Related Articles

हिन्दी English