यमकेश्वर : SDM यमकेश्वर प्रमोद कुमार ने 36-यमकेश्वर विधानसभा के विभिन्न मतदान स्थलों का निरीक्षण किया
यमकेश्वर/पौड़ी : आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 सफल संपादनार्थ की तैयारी को लेकर उपजिलाधिकारी यमकेश्वर प्रमोद कुमार ने 36-यमकेश्वर विधानसभा के विभिन्न मतदान स्थलों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मतदान स्थलों पर दिव्यांग मतदाताओं के लिए सभी सुविधाएं जुटाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ0 विजय कुमार जोगदंडे के दिशा निर्देशों के अनुपालन में उपजिलाधिकारी यमकेश्वर प्रमोद कुमार ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय रामडी, राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज बल्ली, राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज दुगड्डा , सामुदायिक केंद्र नगर पंचायत दुगड्डा, राजकीय प्राथमिक विद्यालय पुलिंडा आदि मतदान स्थलों का निरीक्षण कर मूलभूत सुविधाओं की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने सभी संबंधित विद्यालय जिन्हें मतदान स्थल बनाया गया है, के बीएलओ को दिव्यांग मतदाता तथा एएमएफ (सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाएं) आदि के बारे में चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जिन विद्यालयों को मतदान स्थल बनाया गया है। उनमें अनिवार्य रूप से मूलभूत सुविधाओं से सुसज्जित किया जाना है। जिससे कि मतदाताओं को किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना ना करना पड़े। उन्होंने कहा कि सभी मतदान स्थलों पर बिजली पानी शौचालय तथा रैंप की अनिवार्य रूप से व्यवस्था सुनिश्चित की जानी चाहिए। उन्होंने स्थलीय निरीक्षण के दौरान राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज बल्ली तथा राजकीय प्राथमिक विद्यालय पुलिंडा में रैंप नहीं पाए गए।
जिस पर उन्होंने संबंधित बीएलओ को बूथ में नाम लिखवाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज रामडी में दिव्यांग मतदाताओं की संख्या अधिक है। जिसके लिए उन्होंने इस बूथ पर अतिरिक्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित बीएलओ अपने अपने मतदान स्थलों का पुनः स्थलीय निरीक्षण कर आयोग के निर्देशानुसार मूलभूत सुविधाएं जुटाना सुनिश्चित करें। उन्होंने संबंधित बीएलओ को चुनाव कार्यों में लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए हैं।