यूक्रेन में भारतीय दूतावास के इस ड्राइवर को सैलूट, जिसने 700 किमी. से ज्यादा ड्राइव कर “युद्ध के बीच” से बॉर्डर तक गोली से घायल भारतीय हरजोत सिंह को पहुँचाया
700 किमी से ज्यादा ड्राइव करने वाले इस भारतीय दूतावास के ड्राइवर को भी सलाम। एक भारतीय को बचाने के लिए पीसी मोहन ने ट्वीट किया
दिल्ली: हरजोत सिंह आज अपने वतन भारत पहुंच गए हैं. लेकिन एक व्यक्ति जिसने रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध के दौरान गोली लगने के बाद अपनी यात्रा में सबसे अधिक योगदान दिया है, वह ड्राइवर है यूक्रेन में भारतीय दूतावास से जुड़ा हुआ है.
लोकसभा सांसद पीसी मोहन ने इस मामले में ट्वीट किया और कहा, “हमारे अदम्य भारतीय दूतावास के ड्राइवर को सल्यूट, भारतीय दूतावास के ड्राइवर ने हरजोत (जो यूक्रेन में कीव में गोली लगने से घायल हो गया था भारतीय नागरिक) खतरनाक हालातों में कीव से बोडोमिर्ज़ सीमा तक 700 किमी से अधिक की दूरी पर सफलतापूर्वक ड्राइविंग कर पहुँचाया. हम हमेशा के लिए आपके कर्ज में हैं”. पीसी मोहन तीसरी बार भाजपा के लोकसभा सांसद हैं-बेंगलुरु केंद्रीय, विदेश मामलों और शहरी विकास पर संसदीय समितियों के सदस्य, 2-बार विधायक रह चुके हैं.
लोकसभा सांसद पीसी मोहन का ट्वीट-
Saluting our indomitable Indian Embassy driver.
Indian Embassy driver successfully transferred Harjot (the Indian national who sustained bullet injuries in #Kyiv #Ukraine️), over 700 km from Kyiv to #Bodomierz border under dangerous circumstances.
We are forever in your debt. pic.twitter.com/LiOqOk5EuC
— P C Mohan (@PCMohanMP) March 7, 2022
केंद्रीय मंत्री वीके सिंह का ट्वीट-
One of the passengers on the @iaf_mcc C-17 today will be Harjot Singh.
Let me assure the country that he is in good hands. The worst is behind him. I look forward to seeing him reunited with his family.
Hope he recuperates well and fast.#OperationGanga #NoIndianLeftBehind pic.twitter.com/TGlKa9EP8V— General Vijay Kumar Singh (@Gen_VKSingh) March 7, 2022