यूक्रेन में भारतीय दूतावास के इस ड्राइवर को सैलूट, जिसने 700 किमी. से ज्यादा ड्राइव कर “युद्ध के बीच” से बॉर्डर तक गोली से घायल भारतीय हरजोत सिंह को पहुँचाया

700 किमी से ज्यादा ड्राइव करने वाले इस भारतीय दूतावास के ड्राइवर को भी सलाम। एक भारतीय को बचाने के लिए पीसी मोहन ने ट्वीट किया

ख़बर शेयर करें -

दिल्ली: हरजोत सिंह आज अपने वतन भारत पहुंच गए हैं. लेकिन एक व्यक्ति जिसने रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध के दौरान गोली लगने के बाद अपनी यात्रा में सबसे अधिक योगदान दिया है, वह ड्राइवर है यूक्रेन में भारतीय दूतावास से जुड़ा हुआ है.

लोकसभा सांसद पीसी मोहन ने इस मामले में ट्वीट किया और कहा, “हमारे अदम्य भारतीय दूतावास के ड्राइवर को सल्यूट, भारतीय दूतावास के ड्राइवर ने हरजोत (जो यूक्रेन में कीव में गोली लगने से घायल हो गया था भारतीय नागरिक) खतरनाक हालातों में कीव से बोडोमिर्ज़ सीमा तक 700 किमी से अधिक की दूरी पर सफलतापूर्वक ड्राइविंग कर पहुँचाया. हम हमेशा के लिए आपके कर्ज में हैं”. पीसी मोहन तीसरी बार भाजपा के लोकसभा सांसद हैं-बेंगलुरु केंद्रीय, विदेश मामलों और शहरी विकास पर संसदीय समितियों के सदस्य, 2-बार विधायक रह चुके हैं.

ALSO READ:  मुनि की रेती: छुट्टीवाला  दिन...एक्शन मोड में नीलम बिजलवाण, बेहतर सफाई व्यवस्था बनाए रखने के लिए  सफाई सुपरवाइजरों और पर्यावरण मित्रों को  स्पष्ट निर्देश,  वर्दी भी वितरित की

लोकसभा सांसद पीसी मोहन का ट्वीट-

केंद्रीय मंत्री वीके सिंह का ट्वीट-

Related Articles

हिन्दी English