ऋषिकेश में संतों ने की श्री श्री रवि शंकर से मुलाकात..गोवंश ह्त्या की संतों ने की निंदा देसी गायों को बचाने का किया आह्वान
ऋषिकेश : सोमवार को विरक्त वैष्णो मंडल अखिल भारतीय संत समिति के संत महात्माओं ने आर्टऑफ लिविंग के संस्थापक अध्यक्ष श्री श्री रविशंकर जी महाराज से शिष्टाचार भेंट की. विरक्त वैष्णव मंडल के अध्यक्ष महामंडलेश्वर दयाराम दास की अध्यक्षता में श्री श्री रविशंकर जी महाराज से शिष्टाचार भेंट की. भेंट करने वालों में महामंडलेश्वर ईश्वर दास महाराज, चिदानंद सरस्वती महाराज, तुलसी मानस मंदिर के अध्यक्ष अनंत रवि प्रपन्नाचार्य, स्वामी आलोक हरि, महाराज स्वामी स्वतंत्रानंद महाराज आदि संत उपस्थित थे.इस अवसर पर विरक्त वैष्णव मंडल सभी संत महात्माओं ने श्री श्री रविशंकर को पुष्पहार शोल उड़ाकर सम्मानित किया गया. सभी संत महात्माओं ने मथुरा वृंदावन के कॉरिडोर एवं भव्य मंदिर निर्माण पर चर्चा की. भारत में हो रहे गोवंश की हत्या पर भी निंदा करते हुए संत महात्माओं ने एक स्वर में देसी गायों की रक्षा के लिए महाराज श्री के द्वारा आवाहन किया गया.