सहारनपुर : सर्व ब्राह्मण महासभा रजि के बैनर तले भगवान परशुराम जन्मोत्सव का भव्य आयोजन बेहट में किया गया

- ब्राह्मण की पहचान उसका चरित्र और चिंतन: सहजानंद जी महाराज
- समाज के लिए करे कार्य , स्वर्ण आयोग का गठन जरूरी : डॉ सुनील शांडिल्य
- एकजुटता जरूरी , समाज विरोधियों को समय पर दे जवाब : राघव लखन पाल शर्मा
बेहट : सर्व ब्राह्मण महासभा रजि के बैनर तले भगवान परशुराम जन्मोत्सव का भव्य आयोजन बेहट में किया गया । इस दौरान वक्ताओं ने युवाओं से भगवान परशुरामजी के जीवन चरित्र से प्रेरणा लेकर संगठित रहते हुए आगे बढ़ने और गलत बात का विरोध करने का आह्वान किया ।बेहट के सरदार वल्लभ भाई पटेल सभागार में सम्पन्न भगवान परशुराम जी के भव्य जन्मोत्सव को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि एव श्री शंकराचार्य आश्रम के महंत श्री सहजानंद जी महाराज ने कहा कि ब्राह्मण सभी का सिरमौर है । उसकी पहचान उसके चरित्र और चिंतन से होती है। जिसे बरकरार रखना युवा पीढ़ी की जिम्मेदारी है।कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि ,पूर्व सांसद राघव लखनपाल शर्मा ने कहा कि किसी भी समाज के उत्थान के लिए एकजुटता सबसे जरूरी है। उन्होंने आह्वान किया कि ब्राह्मण समाज सभी के हित की सोचता है किंतु भगवान परशुराम जी के वंशज होने के नाते हमारा कर्तव्य है की हम गलत बातों और समाज विरोधियों की पहचान करते हुए उन्हें समय पर जवाब दे।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि और सर्व ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सुनील शांडिल्य ने सहकार और संस्कार की आवश्यकता बताते हुए परिवार और समाज को जोड़ने पर बल दिया। उन्होंने प्रत्येक व्यक्ति से समाज के लिए कार्य करने और स्वर्ण आयोग के गठन की आवश्यकता जताई।पूर्व विधायक सुरेंद्र कपिल ने कहा कि भगवान परशुराम ने मर्यादा में रहते हुए आताताईयो का नाश किया और सात्विक प्रवृति व संस्कृति को बचाने का काम किया ।वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा ने आह्वान किया कि अन्य पर्वो की तरह आखा तीज को भगवान परशुराम अक्षय तृतीया कहने का संकल्प ले। युवाओं को आगे आना चाहिए। उन्होंने युवाओं से बल और बुद्धिशाली बनने का आह्वान किया । अतुल पराशर ने 19 मई को जनपद मुख्यालय पर आयोजित की जा रही शोभायात्रा और 26 मई को नकुड़ में होने वाले भगवान परशुराम जी के जन्मोत्सव में युवकों को बड़ी भागीदारी करने का आह्वान किया है। कार्यक्रम को डॉ हर्षवर्धन शर्मा , अमित शर्मा , श्रीकांत शर्मा,ब्रजेश शर्मा , मुकेश दीक्षित ,गोकरण दत्त शर्मा ,राजेश शर्मा ,बालकिशन शर्मा आदि ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम के आयोजन में मुख्य रूप से पवन शर्मा ,अरुण शर्मा,दीपक शर्मा,अशोक मुदगल,, डॉ रमन भारद्वाज , दुर्गा प्रसाद ,विनोद शर्मा ,रविंद्र, ललित शर्मा ,शशिकांत शर्मा , प्रिंस मुदगल,संगीत , पंकज शर्मा ,धर्मेंद्र शर्मा, शशिभूषण आशीष शर्मा, अंकुर ,आदि का विशेष योगदान रहा। इससे पूर्व अतिथियों और समाज की अग्रणी हस्तियों का सम्मान भी किया गया।मुख्य उपस्थिति पंडित योगेश उनियाल , आनंद प्रकाश , पंडित मुरारी झा,मांगेराम शर्मा , गौरव शर्मा ,चेतन शर्मा , अखिलेश कोशिश एड, नकली राम ,विनोद शर्मा , अमन कौशिक, देवेंद्र शर्मा ,हरिओम, राकेश , दर्शन लाल, अक्षय शर्मा, शिवकुमार ,अमित शर्मा,राघव त्यागी,कुलदीप वत्स पदम प्रकाश,वासुदेव, आर्यन,मोहित,विजय , लोकेश आदि के अलावा जिले भर से ब्राह्मण समाज के अग्रणी लोगो की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। अध्यक्षता महेंद्र शर्मा संचालन अरुण गोतम ने की ।