सहारनपुर तहसील बेहट एडीएम ने फैजाबाद खनन पट्टे की भी जांच की

ख़बर शेयर करें -

बेहट/सहारनपुर : एडीएम (एफ) रजनीश मिश्रा भी फैजाबाद खनन पट्टे की जांच के लिए पहुंचे। उन्होंने लेखपाल से खसरा नंबर 43 (ख) के बारे में पूछा तो लेखपाल ने बताया, कि 43 (ख) से बैराज की दूरी 698 मीटर, जो पानी के बीच है।

पट्टा धारक द्वारा शपथ पत्र दे दिया गया है, कि वह इस खसरा नंबर में खनन नहीं करेगा। उन्होंने पुरातत्व विभाग की संपत्ति बादशाहीबाग किला, खारा जल विद्युत परियोजना, खारा कैनाल नहर, पूर्वी यमुना नहर व हथनीकुंड बैराज आदि की सभी खसरा नंबरों से दूरी की जानकारी की और खनन अधिकारी से इस बारे में पूछा, कि क्या ये सही है, खनन अधिकारी ने जवाब दिया, कि पट्टा सभी मानक पूरे कर रहा है।इस पर साथ में मौजूद ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने खनन अधिकारी एनके दास से भारत सरकार और पुरातत्व विभाग की गाइडलाइन मांगी। उन्होंने खनन अधिकारी से यह भी कहा, कि 30 जून को खनन कार्य पर रोक लग जाएगी, फिर पट्टे पर खनन कार्य की समयावधि 12 जुलाई तक कैसे की गई। एडीएम ने खनन अधिकारी को अपनी रिपोर्ट देने के लिए कहा। एडीएम ने बताया कि वह इस संबंध में डीएम को अपनी जांच रिपोर्ट प्रेषित करेंगे।

Related Articles

हिन्दी English