सहारनपुर : दो मोटरसाइकिलों की आमने सामने हुई भिड़ंत में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत, दो युवक गंभीर रूप से घायल

ख़बर शेयर करें -

बेहट/ सहारनपुर : दो मोटरसाइकिलों की आमने सामने हुई भिड़ंत में एक व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद पुलिस के देरी से पहुंचने पर ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए जाम लगा दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस क्षेत्राधिकारी एवं बेहट पुलिस ने पहुंचकर भारी मशक्कत के बाद ग्रामीणों को शांत कर जाम खुलवाया।

मंगलवार को लगभग 3:40 पर बेहट कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बाबेल बुजुर्ग में दिल्ली यमुनोत्री मार्ग पर दो मोटरसाइकिलों की आमने सामने की जबरदस्त टक्कर हो गई जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पुलिस को दिए जाने के बाद पुलिस के देर से पहुंचने पर ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए मृतक व्यक्ति के शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। जाम की सूचना मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी मनीष चंद्र एवं कार्यकारी कोतवाली प्रभारी अजय कुमार मौके पर पहुंचे और भारी मशक्कत के बाद ग्रामीणों को समझा-बुझाकर मामला शांत करा और जाम खुलवाया तथा दोनों घायलों को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया गया जहां से चिकित्सकों ने दोनों घायलों को हार सेंटर के लिए रेफर कर दिया।

ALSO READ:  देहरादून पुलिस के साथ मुठभेड़, सहारनपुर निवासी गौ तस्कर शाहनवाज गिरफ्तार

मृतक व्यक्ति की पहचान ग्राम भोजेवाला निवासी 55 वर्षीय असलम पुत्र इस्लाम के रूप में हुई है तथा दोनों घायल अंजर पुत्र असलम (20) व कमरू पुत्र अमजद (15) निवासी गण रिड़ी मोहिद्दीन पुर के हैं। मृतक असलम के परिजन बिना पोस्टमार्टम व किसी कार्रवाई के अपने साथ ले गए। जाम के खुल जाने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली।

Related Articles

हिन्दी English