रुद्रपुर नगर निगम के नवनिर्वाचित महापौर विकाश शर्मा व पार्षदों ने ली शपथ
नेशनल वाणी डेस्कFebruary 7, 2025
ख़बर शेयर करें -
रुद्रपुर : शुक्रवार को रुद्रपुर नगर निगम के नवनिर्वाचित महापौर विकाश शर्मा व पार्षदों ने ली शपथ. शपथ ग्रहण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुई मंत्री रेखा आर्य. इस अवसर पर उन्हूने कहा, “मैंने इस अवसर पर कहा कि रुद्रपुर में जिस तरह हमारे जिला अध्यक्ष श्री Kamal Kumaar Jindal जी ने अपने नाम को सार्थक करते हुए कमल खिलाया है, अब इसी तरह हमारे नए महापौर श्री विकास शर्मा जी अपने नाम को चरितार्थ करते हुए पूरे नगर निगम क्षेत्र का चहुमुखी विकास करेंगे।रुद्रपुर की देव तुल्य जनता इसलिए बधाई की पात्र है क्योंकि उन्होंने साक्षात “विकास” को चुना है।शपथ ग्रहण समारोह के पावन अवसर पर मैं माननीय महापौर और सभी निर्वाचित पार्षदों को उनकी विजय पर बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनाएं देती हूं।इस कार्यक्रम के दौरान मा.विधायक श्री Shiv Arora जी, पूर्व विधायक श्री Rajkumar Thukral जी, जिलाधिकारी श्री नितिन भदौरिया जी, राज्यमंत्री श्री अनिल डब्बू जी, श्री उत्तम दत्ता जी, पूर्व मेयर श्री Rampal Singh जी, पौराणिक दूधिया मंदिर महंत श्री शिवांनंद महाराज जी, पूर्व राज्यमंत्री श्री सुरेश परिहार जी, श्री दीप कोश्यारी जी श्री भारत भूषण चुघ जी, श्री दीपक मेहरा जी, सैकड़ो पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता आदि मौजूद रहे।