ऋषिकेश : सर्दियों की छुट्टियों में भी पढ़ाई को रफ्तार, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में अतिरिक्त शिक्षण

Ad
ख़बर शेयर करें -
  • सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में शैक्षिक गतिविधियाँ निरंतर जारी

ऋषिकेश : सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, आवास विकास ऋषिकेश में विद्यार्थियों की पढ़ाई को और सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से सर्दियों की छुट्टियों के दौरान भी अतिरिक्त शिक्षण गतिविधियाँ आयोजित की गईं। यह व्यवस्था पूर्णतः विद्यालय की आंतरिक योजना के अंतर्गत विद्यार्थियों की शैक्षिक आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए की गई।

विद्यालय के प्रधानाचार्य उमाकांत पंत ने बताया कि इन कक्षाओं का उद्देश्य विद्यार्थियों को पाठ्यक्रम की बेहतर समझ प्रदान करना, विषयों की पुनरावृत्ति कराना तथा परीक्षा की तैयारी को और मजबूत बनाना है, ताकि छात्र आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ सकें। वरिष्ठ आचार्य वीरेंद्र कंसवाल ने बताया इस बार उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा 21 फरवरी 2026 से शुरू हो रही है जिसके मध्य नजर निरन्तर विद्यालय प्रबंधन छात्र छात्राओं का अच्छा प्रदर्शन कैसे हो इसके लिए निरन्तर प्रयासरत है।

ALSO READ:  ऋषिकेश :वन भूमि पर अतिक्रमण मामला, विशेष सत्र बुलाकर केंद्र को भेजें प्रस्ताव :एडवोकेट अभिनव सिंह मलिक

विद्यालय के मीडिया प्रभारी नरेन्द्र खुराना ने जानकारी दी कि यह पहल हाईस्कूल और इण्टर बोर्ड के विद्यार्थियों के लिए एक सकारात्मक शैक्षिक गतिविधि है, जिसमें शिक्षकगण द्वारा मार्गदर्शन प्रदान किया गया। इससे छात्रों को अध्ययन में निरंतरता बनाए रखने में सहयोग मिला है। विद्यालय प्रबंधन द्वारा किए गए इस प्रयास की अभिभावकों एवं विद्यार्थियों ने सराहना की है और इसे शिक्षा की गुणवत्ता को आगे बढ़ाने की दिशा में एक उपयोगी कदम बताया है।

Related Articles

हिन्दी English