ऋषिकेश : IDPL की जमीन गुजरात के किसी ब्यवसाई को देने की योजना है सरकार की : हरीश रावत

ऋषिकेश : IDPL में धरना स्थल पर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भाजपा पर हमला बोला है. उन्होंने कहा सम्बंधित मामले में मैंने डीएम और सीएम, सांसद, विधायक व् मंत्री सबसे बात की. लेकिन हुआ कुछ नहीं. ऊपर से बुलडोजर चला दिया रविवार को. मैं दिल्ली में था तब मुझे जानकारी मिली. अब आज सुबह से मैंने सोचा बुलडोजर चलएंगे तो हम लेट जाएंगे आगे, फिर चाहे हमारे ऊपर लाठियां बरसाओं या जेल भेजो. हम तैयार हैं. हम IDPL की जनता के लिए लठ खाने को तैयार हैं. जब भी आप बुलाओगे हम आपके साथ खड़े मिलेंगे. लेकिन लड़ाई आपको लड़नी है.
सोमवार को उन्होंवे जनता को सम्बोधित करते हुए कहा, मुझे पता लगा है यह जमीन किसी गुजरात के ब्यवसाई को देने की योजना है. उन्होंने कहा कैमरे चल रहे हैं नाम नहीं लूंगा यहाँ पर. लेकिन आप समझ जाइये. अगर ऐसा होता है तो हम विरोध करेंगे. जनता के साथ अन्याय हो रहा है. उन्होंने कहा आगामी सत्र में कांग्रेस के विधायकों से भी मिलेंगे हम. एक पत्र उनके मार्फ़त मुख्यमंत्री को भेजेंगे. विधानसभा में मामले को उठाएंगे. साथ ही उन्होंने कहा कांग्रेस बनाम सरकार न हो इसलिए IDPL वासियों को लड़ाई लड़नी होगी, हम उनके साथ हैं. जहाँ कहोगे जैसे कहोगे.रावत ने कहा, राजनीतिक पार्टी होने के नाते यह हमारा कर्तव्य है आपके साथ खड़े होना. वहीँ उनोने विधायक और मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल पर हमला बोला, कहा इस तरह का ब्यक्ति के लिए क्या बोलूं ? मैंने एक वीडियो देखा जिसमें वे कह रहे हैं ऊपर से दवाब है.
अरे भाई ऊपर से दबाव है तो यहाँ आकर आप लोगों के सामने बोलना चाहिए, यहाँ धरने पर बैठना चाहिए था उन्हें.आखिर आपने उन्हें वोट दिया है, जिताया है मंत्री बनाया है. ऐसा मंत्री, विधायक किस काम का ? इस मौके पर, जिला अध्यक्ष मोहित उनियाल, जयेन्द्र रमोला, राजपाल खरोला, विजय पाल सिंह रावत, संदीप कुमार, सुनील कुटलैहडिया व् अन्य स्थानीय लोग मौजूद रहे.