वीरपुर खुर्द में अवैध निर्माण के विरुद्ध ऋषिकेश स्वाभिमान मोर्चा ने किया विरोध प्रदर्शन


ऋषिकेश : रविवार को यानी दिनांक 20 अप्रैल 2025 को ऋषिकेश स्वाभिमान मोर्चा ने वीरपुर खुर्द में स्थानीय नागरिकों के साथ मिलकर अवैध निर्माण के विरुद्ध प्रदर्शन किया. मोर्चा के संयोजक रह चुके सुधीर राय रावत ने कहा सरकार और शाशन की मिलीभगत का नतीजा है आज ऋषिकेश मे अवैध निर्माण की बाढ़ आ चुकी है. लोग गलियों के अंदर व्यवसाईक भवनो का निर्माण कर रहे हैं. वो ना तो मानकों और ना ही गुणवत्ता मे खरा उतर रही है. ऋषिकेश महापौर का चुनाव लड़ चुके दिनेश चंद्र मास्टर ने कहा कि MDDA प्रशासन और सरकार को इसका तुरंत संज्ञा लेना चाहिए. यदि इसी प्रकार ऋषिकेश में अवैध निर्माण का विस्तार होता है तो आने वाला समय बहुत कष्टमय होगा. हवा पानी भी लोगों को खरीदकर पीना होगा. बिना हवा पानी और धूप का सीधा प्रभाव लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ेगा. मोर्चा के संयोजक नरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि ऋषिकेश में जगह-जगह भूमाफियाओं द्वारा छोटी-छोटी गलियों के अंदर भी व्यवसायिक भावनाओं का निर्माण किया जा रहा है. जिससे स्थानीय नागरिकों को बहुत नुकसान झेलना पड़ रहा है. जहां छोटी गलियों के कारण आवाजाही में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. वही लोगों का हवा पानी और धूप सब बंद हो रही है. नेगी ने कहा यदि प्रशसन शीघ्र संज्ञान नहीं लेता है तो मजबूरन मोर्चा एक बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होगा. विरोध प्रदर्शन मे दिपेन्द्र त्रिपाठी, विजय शर्मा, राघव, सिंह राज पोसवाल, संजय बुड़ाकोटी,राजकुमार चौहान, विश्वास मिश्रा,अनिल जोशी, सोहन लाल मैठानी, राजवीर बागरी,पंकज, राकेश कश्यप, पवन कश्यप,सुरेश कश्यप, आशुतोष त्रिपाठी, नरेश यादव आदि उपस्थिति थे.