ऋषिकेश : IDPL दुर्गा मंदिर में गोरखाली सुधार सभा ऋषिकेश शाखा का अधिवेशन कार्यक्रम किया गया, रखा लेखा जोखा

ऋषिकेश : रविवार को IDPL दुर्गा मंदिर में गोरखाली सुधार सभा ऋषिकेश शाखा का अधिवेशन कार्यक्रम हुआ. जिसमें मुख्य अतिथि केंद्रीय अध्यक्ष पदम सिंह थापा, उपाध्यक्ष पूजा सुबह, गोपाल क्षेत्री महामंत्री उपस्थित हुए.
जिसका नेतृत्व माया घले द्वारा किया गया. इस कार्यक्रम में गोरखाली समाज से जुड़ी समस्याओं के साथ बच्चों को छात्रवृत्ति के लिए प्रेरित किया गया. साथ ही अपने समाज के लिए जागरूक होने के लिए कहा गया. इस कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष लाल बहादुर थापा, मीडिया प्रभारी किशन शर्मा, पूर्व अध्यक्ष के वी रेगमी, मंगली थापा, जानकी थापा ,लीला क्षेत्री,अजीत गुरुंग, विष्णु आले, राजू थापा, भोला आले और ऋषिकेश नगर निगम में बरिष्ठ पार्षद शिव गौतम कुमार उपस्थित रहे.