ऋषिकेश : नरेंद्र भाई मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर समस्त संत समाज जनमानस ने किया महारुद्राभिषेक

ऋषिकेश में रामायण प्रचार समिति तुलसी मानस मंदिर में महंत रवि प्रपन्नाचार्य महाराज की अध्यक्षता में नरेंद्र भाई मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर समस्त जनमानस, संत समाज, ऋषि कुमार, आचार्य के वेद मित्रों की ध्वनि के द्वारा महारुद्राभिषेक किया गया. रुद्राभिषेक आचार्य अजय भट्ट के द्वारा विधि विधान के साथ किया गया. उसके बाद अभिषेक पूजन भगवान भोलेनाथ की महाआरती कराई गई.
महंत रवि प्रपन्नाचार्य ने बताया, जिस प्रकार प्रधानमंत्री ने अपने कार्यकाल के दौरान 10 वर्ष सफल नेतृत्व किया. इसी प्रकार नरेंद्र भाई मोदी अपने गठबंधन की सरकार को अपने नेतृत्व में सकुशल 5 साल चला कर सरकार का नया कीर्तिमान स्थापित करेंगे. जिससे पूरे विश्व में वसुदेव कुटुंबकम की और अनेकता में एकता का परिचय देख देखने को मिलेगा. इस दौरान आए हुए समस्त जनमानस, संत समाज ने प्रधानमंत्री की दीर्घायु की कामना की. उन्हें यशस्वी तेजस्वी एवं सत्संग राजनीतिज्ञ सरकार चलाने के लिए आशीर्वाद दिया. इस अवसर पर महामंडलेश्वर दयाराम दास महाराज, महंत रवि प्रपन्नाचार्य महाराज ,आचार्य अजय भट्ट, मानवेंद्र ब्रह्मचारी, गोपाल बाबा, आलोक हरि महाराज, राजीव लोचन शर्मा, संजीव कुकरेती, तनुज अरोड़ा, मनमोहन शर्मा, अनिरुद्ध शर्मा, सीमा देवी, सुमति देवी, मीना शर्मा, अमन शर्मा, अनिरुद्ध शर्मा, अभिषेक शर्मा, अनुप्रिया, अनुभा शर्मा, रमाकांत भारद्वाज, छोटन दास महाराज आदि लोग उपस्थित रहे.