ऋषिकेश : महापौर शम्भू पासवान पहुंचे बापू ग्राम वार्ड ३१, जानी समस्याएं


रिशिकेस : शुक्रवार को महापौर शंभू पासवान ने वार्ड संख्या 31 , बापुग्राम में नवनिर्वाचित पार्षद मुस्कान चौधरी व क्षेत्र की जनता एवं निगम के अधिकारियों के साथ क्षेत्र का निरीक्षण कर श्रेत्र की मुख्य समस्याओं का संज्ञान लिया ।निरीक्षण के पश्चात महापौर शंभू पासवान ने बताया कि क्षेत्रवासी मुख्य रूप से क्षतिग्रस्त सड़क व नाले की समस्या से परेशान हैं। इन दोनों समस्याओं का अतिशीघ्र निवारण करने हेतु महापौर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया ।निरीक्षण के दौरान नगर निगम के अधिशासी अभियंता दिनेश प्रसाद उनियाल , जे ० ई ० संदीप रतूड़ी ,मंडल अध्यक्ष सुमन , देवदत्त शर्मा ,किशन मंडल , सुयश मिश्रा व क्षेत्र की सम्मानित जनता उपस्थित रही ।