ऋषिकेश : महापौर ने किया हरियाणा के हुडदंगी पर्यटकों को पुलिस के हवाले, कार हुई सीज, शराब पी कर दिनदहाड़े बीच सड़क मचा रहे थे हुडदंग

Ad Ad Ad
ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : तीर्थ नगरी में रविवार का दिन पर्यटकों से गुलजार रहता है. लेकिन वही पर्यटक हुड दंग मचाने लग जाये तो शहर बेचैन हो उठता है. क्योँकि इस शहर की आत्मा शांति और ध्यान में बसती है न कि शोरगुल और नशेबाजी के माहौल में . इसलिए इसका नाम ऋषिकेश है.

रविवार को शाम के वक्त शहर की पहली नागरिक महापौर अनिता ममगाईं की कार अम्बेडरकर चौक के पास से गुजर रही थी. उसी दौरान उनकी नजर एक कार पर पड़ी, जो नयी थी लेकिन टेम्पोरेरी नंबर प्लेट लगी हुई थी. उसके अंदर चार युवक बैठे थे. एक युवक उस कार के खिड़की में बैठकर हाथ में शराब के जाम लहराते हुए शहर की आबो हवा को चुनौती दे रहा था. महापौर ने अपने स्टाफ निर्देश दिए इनको रोका जाये, टोका जाये. जैसे ही उनकी कार को रुकने का इशारा किया स्टाफ ने युवक सिगरेट के कस लगाते हुए बेफिक्री में धुवां उड़ाता हुआ दिखाई दिया. दूसरा अपने जाम को सीट के नीचे सह सम्मान के साथ रखता हुआ दिखाई दे रहा था. ये कोई फ़िल्मी स्क्रिप्ट नहीं बल्कि सत्य घटना कि कहानी है. इस दौरान शब्द थे उनके…क्या हो गया मैडम ? फिर शब्द थे हम रिलाइज कर तो रहे हैं…जैसे कोई अहसान कर रहे हों…शहर पर. खैर इस दौरान महापौर ने उनको समझाने की कोशिश की इस तरह आप लोग शराब पी रहे हो, सिगरेट पी रहे हो, और म्यूजिक इतना तेज, ऊपर से सीट में बैठने के बजाये खिड़की में आपका एक साथी झूल रहा है. इसका इस शहर पर बुरा असर पड़ रहा है. ऐसे पर्यटक हमें नहीं चाहिए. आप लोग तीर्थ नगरी में यही सोच कर आते हैं क्या ? लेकिन बताया जा रहा है, जो ड्राइवर सीट पर था उसको छोड़कर बाकी सब नशे में थे और क्या बोल रहे थे उनको खुद पता नहीं था. ड्राइवर सीट वाला चश्मे लगाए हुए थोड़ा होश में दिख रहा था बाकि अंदर आधे झूल रहे थे जैसे रोबोट सर हिलाता है. खैर, महापौर ने तुरंत पुलिस को बुलाया और निर्देशित किया इनके खिलाफ जो भी कानूनी कार्रवाई सख्त से सख्त हो कि जाए. पुलिस ने सभी को हिरासत में लिया और कार सीज कर दी. बाकी लोगों का पुलिस ऐक्ट के तहत चालान किया गया है.

ALSO READ:  ऋषिकेश: श्री भरत मंदिर के बसंतोत्सव दंगल के 40 वर्ष पूरे, सैकड़ों पहलवान पहुंचे, दिखाया दमखम दंगल में

इन के नाम है सुमित कुमार पुत्र संतोष कुमार निवासी सेक्टर 6 मकान नंबर 2822 थाना सोनीपत हरियाणा दूसरा है प्रवीण कुमार पुत्र राजेश कुमार निवासी माजरी रोड गली नंबर 5 थाना सोनीपत हरियाणा तीसरा है मोहित हुड्डा पुत्र ओम प्रकाश हुड्डा निवासी संभाल थाना सोनीपत हरियाणा इनके खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है कार को सीज किया गया है। आपको बता दें, ऋषिकेश नगर निगम क्षेत्र ड्राई क्षेत्र है, यानी इस क्षेत्र में मांस, अंडा, शराब पीना और पिलाना जुर्म है. फिर भी इस तरह की हरकतें कहाँ तक वाजिब है ? गंगा जी को स्विमिंग पुल समझ कर आते हैं. फिर दुर्घटनाएं होती हैं कहते हैं ब्यवस्था नहीं थी.

ALSO READ:  सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज आवास विकास ऋषिकेश में विजेता विद्यार्थियों का सम्मान

Related Articles

हिन्दी English